एक्टर मनोज बाजपेयी की नहीं होगी राजनीति मे एंट्री ---जानिए पूरा मामला ?

एक्टर मनोज बाजपेयी की नहीं  होगी राजनीति मे एंट्री ---जानिए पूरा मामला ?
एक्टर मनोज बाजपेयी की नहीं  होगी राजनीति मे एंट्री ---जानिए पूरा मामला ?

NBL PATNA :भीखू म्हात्रे’ के नाम से लोगों के दिलों में राज करने वाले बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी बुधवार को ‘एक बंदा काफी है’ के प्रोमोशन के सिलसिल में अपने गृह प्रदेश बिहार की राजधानी पटना पहुंचे. जहां पॉलिटिक्स में उनकी एंट्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति में वह कभी नहीं आएंगे. यह 100 प्रतिशत नहीं बल्कि 200 प्रतिशत कन्फर्म मान लीजिए. हर बार जब लोकसभा या विधानसभा के चुनाव होते हैं तो ऐसी अफवाहें उठती रहती है.

मनोज बाजपेयी ने कहा कि सियासत में आने की उनकी कोई इच्छा नहीं है. हालांकि वो ये जरूर कहते हैं कि बिहार में कलाकार को रोजगार मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार में कलाकारों की कोई कमी नहीं है, सिर्फ उन्हें सहयोग देने की जरूरत है. मनोज बाजपेयी ने बिहार बदलाव की बात स्वीकारी और कहा कि बिहारी होने के नाते मेरी इच्छा है कि बिहार में कलाकार रोजगार पा सकें.

मनोज बाजपेयी ने कहा कि बिहार में फिल्म इंडस्ट्री पर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से बात की है. उन्होंने अपील किया है कि जो फिल्म पॉलिसी बनी हुई है. उसे जितना जल्दी हो कार्यान्वित किया जाए. एक बिहारी और एक बिहार के कलाकर होने के नाते उन्हें सबसे ज्यादा खुशी होगी. पॉलिसी आने के बाद सभी फिल्म इंडस्ट्री के लोग बिहार आकर फिल्म शूट करना पसंद करेंगे.

मनोज बाजपेयी ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से पिछली बार हुई मुलाकात के बारे में कहा कि इस मुलाकात के कोई सियासी मायने नहीं निकाले जाने चाहिए. राजनीति में आने का मेरा कोई इरादा नहीं है. फिल्म नीति को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मेरी मुलाकात हुई थी लेकिन काफी पत्र लिखने के बाद भई फिल्म पॉलिसी और फिल्म सिटी का निर्माण नहीं होना बेहद दुखद है.

बता दें कि फ़िल्मी दुनिया के चमकते सितारे बिहार के मनोज बाजपेयी बुधवार को अपनी फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ के प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की तीसरी पुण्यतिथि पर उन्हें याद भी किया. बतातें चलें कि ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. अब दर्शकों की डिमांड पर इसे कई बड़े स्क्रीन पर इसे रिलीज़ किया गया है.