धानुक जाति पर मेहरबान हुए सीएम नीतीश ,लगा दी अधिकारियों की क्लास .. जानिए पूरा मामला ?
NBL PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के दरबार में अरवल से आये एक युवक ने सीएम नीतीश से कहा...हम धानुक जाति से हैं. हमारी जाति का प्रमाण पत्र 2019 से ही नहीं बनाया जा रहा. हम हर जगह दौड़ कर थक गए लेकिन धानुक जाति का प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा. शिकायत सुनकर मुख्यमंत्री भौंचक रह गए. कहा कि धानुक जाति का जाति प्रमाण पत्र क्यों नहीं बन रहा. इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन लगाया और कहा कि जाति प्रमाण पत्र क्यों नहीं बन रहा. तुरंत देखिए. इसके बाद नीतीश कुमार ने अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार को बुलाया और कहा कि क्या हो रहा है. धानुक जाति का प्रमाण पत्र बनाने में क्या दिक्कत है..हम तो आपको सब देखने के लिए कहे ही हुए हैं.
सहरसा से आई एक महिला फरियादी की शिकायत सुनकर सीएम नीतीश ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को तलब किया. डॉ. एस सिद्धार्थ मुख्यमंत्री के पास पहुंचे. मुख्यमंत्री ने कहा कि देखिए...यह बच्ची है. इसका पति इसको घर से निकाल दिया है. इसे एक बच्ची भी है. दिखवाइए इसको. देखिए कितना कम उम्र है इसका. इसकी मदद करवाइए. मुख्यमंत्री के आदेश पर गृह विभाग के एसीएस ने कहा कि इस मामले को तुरंत दिखवाते हैं.