बीजेपी नेता के आत्मा शुद्धि कारण के लिए जेडीयू नेता ने किया पूजा हवन -क्या है रणनीति ?

बीजेपी नेता के आत्मा शुद्धि कारण के लिए जेडीयू नेता ने किया पूजा हवन -क्या है रणनीति ?
बीजेपी नेता के आत्मा शुद्धि कारण के लिए जेडीयू नेता ने किया पूजा हवन -क्या है रणनीति ?

 NBL PATNA : बिहार में इन दिनों बीजेपी और जेडीयू के नेता एक-दूसरे पर हमलावर है. दोनों पार्टी के नेता एक दूसरे पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. अब जेडीयू एमएलसी व प्रवक्ता नीरज कुमार ने हवन-पूजन कर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं की आत्मा के शुद्धिकरण के लिए हवन कर हमने भगवान से उनको सद्बुद्धि देने की प्राथना की. जदयू नेता का कहना है कि अपने आपको सनातनी कहने वाले वो लोग खुलेआम सनातन धर्म का अनादर कर रहे हैं.

दरअसल जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने आज अपने आवास पर हवन का आयोजन किया और कहा कि यह हवन बीजेपी नेताओं की आत्मा के शुद्धिकरण को लेकर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग अपने आपको सनातनी मानते है, लेकिन खुलेआम धर्म का अनादर कर रहे हैं. उन्होंने कहा की बीजेपी के राज्य में सैकड़ों मंदिर तोड़े गए. अभी भी वाराणसी के थाने में भगवान की मूर्ति बंद है. महाकाल के मंदिर में किस तरह मूर्ति टूटा. भगवान ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दे.

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बीजेपी पाए हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग क्या कर रहे हैं और कैसे कैसे ढोंग कर रहे हैं.भगवान ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दे. आप खुद देखिए किस तरह नए संसद भवन के उद्घाटन में दक्षिण के धर्म गुरु से मंत्र पढ़वाए और बनारस के पंडित को भूल गए. इन्हीं सब बातों को याद दिलाने के लिए हम हवन कर रहे हैं. कैसे अपने को सनातनी बताने वाले लोग अपने कार्यालय के मांस-मछली का भोजन करवाते है और मीडिया के सवालों से बचते रहते हैं.

वहीं नीरज कुमार ने पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि सेना के जवान जो अग्निवीर बनेंगे. उन्हे पेंशन नहीं और खुद बीजेपी के नेता तरह तरह के पेंशन लेंगे. देश में मंहगाई बढ़ा रहे हैं. पूंजीपति को आगे बढ़ा रहे हैं. गरीब मंहगाई के मार से परेशान है और इन्हें कोई चिंता नहीं है. देश के नागरिक से जो वायदे किए उसे निभा नहीं रहे हैं और धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम कर रहे हैं.