आरा : ED की बड़ी कार्रवाई, जदयू एमएलसी राधाचारण सेठ गिरफ्तार, लंबी पूछताछ के बाद ले गई ED...
आरा : ईडी की विशेष टीम ने जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें आरा के अनाइठ में बिहारी मिल के पास मौजूद फॉर्म हाउसनुमा आवास से बुधवार की देर शाम को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले आज सुबह आरा में मौजूद उनके 4 और पटना में 2 ठिकानों पर छापेमारी की गई, जो देर शाम तक चली।
इसी क्रम में आरा के अनाइठ में मौजूद उनके फॉर्म हाउस में एमएलसी से छापेमारी के क्रम में लंबी पूछताछ भी की गई। यहां से जब्त किए गए कई संवेदनशील दस्तावेजों और इनमें दर्ज जानकारी को लेकर पूछे गए सवालों का जब वे स्पष्ट रूप से जवाब नहीं दे पाए, तो ईडी ने उन्हें पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट) के प्रावधानों के अंतर्गत दोषी पाते हुए गिरफ्तार कर लिया।
हालांकि ईडी की टीम द्वारा गिरफ्तार किए जाते ही राधा चरण सेठ ने तबीयत खराब होने की बात कही इसके बाद ई़डी की टीम सीआरपीएफ की कड़ी सुरक्षा में राधा चरण सेठ को लेकर अपने साथ ले गई है। सीआरपीएफ की कड़ी सुरक्षा के बीच जेडीयू के एमएलसी राधा चरण सेठ का मेडिकल चेकअप करवाया गया।
राधा चरण सेठ की गिरफ्तारी बालू के अवैध कारोबार समेत अन्य वित्तीय गड़बड़ी को लेकर हुई है। ईडी के अधिकारी बैंक ट्रांजेक्शन और पेपर खंगाल रहे थे। कुछ दिन पहले ही सेठ जी और उनके बेटे को आरा से पटना पूछताछ के लिए भी ईडी ने बुलाया था। आय से अधिक संपत्ति और टैक्स चोरी के मामलों में उनसे पूछताछ हो रही थी। एक सप्ताह पहले ईडी ने एमएलसी और उनके बड़े बेटे कन्हैया प्रसाद को समन भेजा था जिसके बाद दोनों पिता-पुत्र पटना गए थे।
इडी सूत्रों का कहना है कि राधा चरण सेठ के ठिकानों से हिसाब-किताब के कागजात, प्रॉपर्टी के कागज और कारोबार से जुड़े कई दस्तावेज जब्त किये गये हैं। उन पर अवैध बालू के कारोबार से अरबों की संपत्ति एकत्रित करने की शिकायत है। जिससे उन्होंने बिहार के विभिन्न जिलों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, मुंबई, बेंगलुरु, हरिद्वार और झारखंड सहित कई जगहों पर प्रॉपर्टी खरीदी है।
इडी के सूत्रों का कहना है कि जब्त कागजातों में कई ऐसी डायरी मिली है, जिसमें कोडवर्ड में लिखा गया है। इसमें शब्दों के साथ अंकों का प्रयोग है। हिसाब-किताब का भी पूरा ब्योरा कोडवर्ड में है। इडी इसे डीकोड करने में जुटी है।