आरा जंक्शन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी के नेतृत्व में चलाया गया विशेष अभियान, 86 लोगों से वसूला गया जुर्माना...

आरा जंक्शन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी के नेतृत्व में चलाया गया विशेष अभियान, 86 लोगों से वसूला गया जुर्माना...

आरा : आरा जंक्शन पर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमारी के नेतृत्व में शनिवार को विशेष अभियान चलाया गया। अभियान में 86 लोगों से जुर्माना वसूला गया। इसे लेकर पूरा स्टेशन परिसर में अफरातफरी मची रही।

बताया जा रहा है डाउन और अप में श्रमजीवी एक्सप्रेस, मथुरा-पटना, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, ईएमयू, सासाराम पैसेंजर सहित कई ट्रेनों में दिव्यांग बोगी में यात्रा, महिला बोगी, चेनपुलिंग, बिना टिकट के यात्रा करना में यात्रा और नो पार्किंग में गाड़ी लगाने में अभियान चलाया गया।

अभियान में आरपीएफ दारोगा चैत राम मीना, अवधेश कुमार यादव, जवान सतीश कुमार सिंह सहित कई थे। बताया कि महिला बोगी से 48, बिना टिकट से 12, नौ पार्किंग में 14, दिव्यांग बोगी से 10 और चेनपुलिंग और हंगामा मामले में कुल 86 लोगों को पकड़ा गया।