भागलपुर में दूसरी बार पुल ध्वस्त होने पर बिहार सरकार ने लिया एक्शन -अभियंता सस्पेन्ड ,कंपनी को भेजा नोटिस .. क्या है घटना ?

भागलपुर में दूसरी बार पुल  ध्वस्त होने पर बिहार सरकार ने लिया एक्शन -अभियंता सस्पेन्ड ,कंपनी को भेजा नोटिस .. क्या है घटना ?
भागलपुर में दूसरी बार पुल  ध्वस्त होने पर बिहार सरकार ने लिया एक्शन -अभियंता सस्पेन्ड ,कंपनी को भेजा नोटिस .. क्या है घटना ?

NBL PATNA : भागलपुर के सुल्तानगंज से खगड़िया तक गंगा नदी पर बन बन रहा अगुवानी पुल लगातार दूसरी बार ध्वस्त होने के बाद पथ निर्माण विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने अपने कार्यपालक अभियंता को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही निर्माण कंपनी एसपी सिंगला प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस भेजकर 15 दिनों में जवाब मांगा गया है. पथ निर्माण विभाग ने पूछा है कि क्यों न कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाए?https://youtu.be/y7WUsnSsosM

गौरतलब है कि पुल के ध्वस्त होने के बाद लगातार सरकार पर उंगली उठ रही है. इसपर बिहार में सियासत तेज है. बीजेपी इसे भ्रष्टाचार का बड़ा उदाहरण बता रही है. लगातार लग रहे आरोप के बाद पथ निर्माण विभाग ने यह बड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि 17 सौ करोड़ की लागत से सुल्तानगंज खगड़िया अलौली घाट पुल का निर्माण गंगा नदी पर हो रहा है. 1 साल पहले तेज आंधी में जब पुल का पिलर और सुपरस्ट्रक्चर धंसा था तो उस समय भी बिहार की बहुत भद्द पीटी थी.

https://youtu.be/y7WUsnSsosM

अब जब दूसरी बार पुल का बड़ा हिस्सा ध्वस्त हुआ है तो फिर से बिहार की किरकिरी हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पूरे मामले में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश कल ही दिया था. आज पथ निर्माण विभाग की ओर से दो बड़े फैसले लिए गए हैं. निर्माण कंपनी से 15 दिन में जवाब मांगा गया है, वहीं कार्यपालक अभियंता को सस्पेंड कर दिया गया है. पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के अनुसार हादसे के संबंध में पूरी रिपोर्ट देने को कहा गया है. साथ ही अगुवानी घाट साईड बचे एक और स्पैन को तुरंत तोड़ने को कहा गया है.