रालोजद की प्रवक्ता देवयानी मित्रा ने आज नालंदा जिले के शिवनंद नगर के दौरा की----जनता की समस्या को लेकर क्या बोली ?पूरी जानकारी
रालोजद की प्रवक्ता देवयानी मित्रा ने आज नालंदा जिले के शिवनंद नगर के दौरे की उस दौरान कुछ अत्यंत दुखद घटना से उनका सामना पड़ा ,उसके बाद उन्होंने ने ग्रामीणों से बात की ,उनलोगों की सारी परेशानी सुनी ,साथ ही मदद करने का आश्वाशन भी दी ।
देवयानी ने बताया की शिवनंद नगर में इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत निर्धन लोगों को उनकी क्रयशक्ति के अनुकूल घर प्रदान किये गए थे।सरकार ने कई नगरों एवं कस्बों को चिह्नित किया है जिनमें ये घर बनवाए गए।
किंतु बीते कुछ समय से नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के गांव शिवनंद नगर में इस योजना के अंतर्गत आने वाले 150 पासी समाज के घरों पर हमले किए जा रहे है । जिसके फलस्वरूप 3/4 घर तबाह हो चुके है। लोगो को वहा से निकालने की धमकी दी जा रही है । नोटिस जारी किए जा रहे है,लाठी चार्ज हो रहा है,लोगो को निर्ममता से पीटा जा रहा है और हमारे माननीय मुखमंत्री जी चुनाव की भविष्यवाणी में लगे हुए है । मानना होगा की अत्यंत स्नेह है नीतिश कुमार जी को अपनी जनता से । सरकार का ये खास स्नेह सिर्फ पासी समाज के साथ ही देखने को मिला है ।
उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए बोली , मेरा सवाल है की बाकी दूसरे लोग जो इस योजना के अंतर्गत आते है उनके साथ ये सुलूग क्यों नही ? लोगो पर लाठी चार्ज हुआ ,निर्ममता के साथ उनके घरों को तोड़ा गया,आखिर ऐसा क्यों ? नदी के किनारे उन्हे दूसरे घर के लिए जमीन देने की बात हुई,ऐसी जगह जहा कभी नदी के तेज बहाव के साथ बाढ़ आ सकती है । आखिर सरकार खुलकर बोलती क्यों नही की दलितों के प्रति उनकी कोई जिमेदार नही है ! इनके साथ ऐसा निर्मम व्यवहार क्यों?