बीजेपी में आंतरिक लड़ाई ,एक विधायक अपने ही पार्टी के दूसरे विधायक के बेटा पर किया केश दर्ज -क्या है पूरा मामला ?
NBL PATNA : क्या भारतीय जनता पार्टी में सब कुछ सही है? क्या पार्टी के नेता सही ढंग से काम कर रहे है? क्या पार्टी नेताओं के बीच के रिश्ते मधुर हैं ? यह सवाल हम नहीं बल्कि बिहार के राजनीति में रुचि रखने वाले हरेक लोग कर रहे हैं। अब बात यह है कि इसके पीछे की वजह क्या है? तो भाजपा के विधायक के तरफ से खुद की ही पार्टी के विधायक पुत्र पर एफआईआर दर्ज कराया गया है।
दरअसल, दरभंगा भाजपा के विधायक ने अपने ही पार्टी के विधायक के बेटे पर मुकदमा दर्ज करवाया है। भाजपा विधायक ने एफआईआर दर्ज करवाते हुए कहा है कि, उनके ऊपर सोशल मीडिया पर झूठा आरोप लगाकर उनकी छवि खराब करने का काम किया जा रहा है। अब इस मामले में उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले में एसडीपीओ अमित कुमार ने प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि की है।
बताया जा रहा है कि, मुरारी मोहन झा केवटी विधानसभा के भाजपा विधायक है। उन्होंने अलीनगर के भाजपा विधायक मिश्री लाल यादव के पुत्र पर सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी छवि खराब करने की बात कहकर बहादुरपुर थाना आवेदन देते हुए कहा है कि धीरेंद्र कुमार धीरज सोशल मीडिया पर उनके विरुद्ध अपमानजनक ओर आपत्तिजनक पोस्ट करके उनकी छवि खराब करने का काम किया है। उन्होंने बताया है कि धीरेंद्र कुमार धीरज 18 मई को मेरे विरुद्ध अपने फेसबुक पेज पर एक अपमानजनक पोस्ट किया है। इस पोस्ट की वजह से मेरे आत्मसम्मान को क्षति पहुची है।