बिहार में अगर एक नंबर की कुर्सी पर तेजस्वी यादव बैठेंगे तो दूसरे नंबर की कुर्सी पिछड़ों की होगी : मुकेश सहनी

बिहार में अगर एक नंबर की कुर्सी पर तेजस्वी यादव बैठेंगे तो दूसरे नंबर की कुर्सी पिछड़ों की होगी : मुकेश सहनी

पटना : विकासशील इंसान पार्टी के नेता और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज बिहार विधानसभा उपचुनाव के प्रचार अभियान के तहत चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज उप चुनाव में महागठबंधन की स्थिति काफी मजबूत है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि महागठबंधन के सभी प्रत्याशी विजयी हो रहे हैं। 

उन्होंने जोर देकर कहा कि सही अर्थों में यह उप चुनाव टेस्ट मैच है। उन्होंने कहा कि अगर महागठबन्धन की सरकार बनी तो बिहार में एक नंबर की कुर्सी पर तेजस्वी यादव बैठेंगे तो दूसरे नंबर की कुर्सी पिछड़ों की होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी अपने मकसद को लेकर लगातार संघर्ष कर रही है और यह तय है कि हम गरीबों ,पिछड़ों , दलितों के अधिकार को लेकर ही हम मानेंगे।

उन्होंने कहा कि आज सिर्फ मतलब की राजनीति हो रही है। हमलोग आज भीम राव अंबेडकर के संविधान को मानने वाले लोग है। उन्होंने आज दोहराया कि मेरी पार्टी की लड़ाई बिहार में निषाद आरक्षण की शुरू से रही है । श्री सहनी ने जोर देकर कहा कि इस मांग को लेकर आगे भी हमारी लड़ाई जारी रहेगी और हम इस अधिकार को लेकर रहेंगे।

श्री सहनी ने आगे कहा कि आज अगर हमारी सरकार बनी तो तय है कि गरीबो , पिछडो के कल्याण का काम होगा और गरीबों को उसका अधिकार मिलेगा।आज देश और प्रदेश की स्थिति क्या है। पूरे प्रदेश में कानून की धज्जियां उड़ रही हैं, लेकिन कोई देखने और सुनने वाला नहीं है।