आरा : रेल टिकट की कालाबाजारी के खिलाफ आरक्षण काउंटर पर RPF की छापेमारी, आरपीएफ ने मां-बेटे को पकड़ा...

आरा : रेल टिकट की कालाबाजारी के खिलाफ आरक्षण काउंटर पर RPF की छापेमारी, आरपीएफ ने मां-बेटे को पकड़ा...

आरा : आरा जंक्शन के आरक्षण काउंटर पर सोमवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान दो अवैध टिकट के साथ मां-बेटे को गिरफ्तार किया गया। इनमें सहार थाने के मुजफ्फरपुर निवासी मुकेश सिंह की पत्नी राज कुमारी व पुत्र अंकित शामिल हैं।

बताया जा रहा है आरक्षण काउंटर पर गर्मी की छुट्टी को लेकर तत्काल टिकट कटाने को लेकर भीड़ उमड़ रही है। इसमें टिकट दलाल भी मोटी रकम कमाने को लेकर अवैध टिकट बना रहे हैं। इसे लेकर आरपीएफ चौकस है।

सोमवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर की ओर से काउंटर पर तलाशी के दौरान मां-बेटे को हिरासत में लेकर टिकट जांच की गई तो एसी और स्लीपर तत्काल टिकट का कोई साक्ष्य नहीं मिला। टिकट मोटी रकम में बेचने को लेकर बनाया गया था। अभियान में दारोगा चैतराम मीना, एएसआई निरंजन कुमार, जवान सबिता देवी, इंद्रदेव यादव थे।

उधर, बिहिया आरक्षण काउंटर पर टिकट दलाली रोकने को लेकर आरपीएफ चौकसी बरत रही है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि काउंटर पर टिकट दलाली रोकने को लेकर रात से लेकर सुबह तक तीन बार फोटो खिंचा जा रहा है। तत्काल टिकट बनाने के समय पहले और दूसरे यात्री का वीडियो भी बनाया जा रहा है और फोटो से मिलान किया जाता है।