VIP नेता को धमकाने का ऑडियो हुआ था वायरल, आमस थाना प्रभारी निलंबित...

VIP नेता को धमकाने का ऑडियो हुआ था वायरल, आमस थाना प्रभारी निलंबित...

पटना : गया जिले में वीआईपी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार को गाली-गलौज और धमकी देने के आरोप में आमस थाना प्रभारी इंद्रजीत कुमार को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई सीनियर एसपी आशीष भारती द्वारा की गई है। दरअसल, थाना प्रभारी का वीआईपी नेता से अभद्र भाषा में बात करने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

जानकारी के मुताबिक, घटना 14 सितंबर की है, जब शेरघाटी कोर्ट परिसर से विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार की बाइक चोरी हो गई थी। अनिल कुमार बाइक की शिकायत दर्ज कराने आमस थाना पहुंचे और जब उन्होंने थाना प्रभारी को गुड मॉर्निंग कहा, तो थाना प्रभारी इंद्रजीत कुमार भड़क उठे। उन्होंने न सिर्फ अनिल कुमार को गाली दी, बल्कि वीआईपी के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित नेता अनिल कुमार बाइक की जानकारी लेने आमस थाना पहुंचे थे। इस दौरान वीआईपी नेता को देख थाना प्रभारी ने अपनी वर्दी का रौब दिखाया। अनिल कुमार ने जब घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज देखने और फुटेज मांगने की बात कही तो थानाध्यक्ष ने कहा कि तुम जांच की प्रक्रिया बताओगे। तुम कौन होते हो सीसीटीवी फुटेज मांगने वाले? तुम मेरे डीएसपी हो या एसपी। पैरवी करवाते हो कि मंत्री के पीए बोल रहे हैं। यहां क्या लगता है कि चौकीदार बैठा है। मुकेश सहनी तो अब मंत्री भी नहीं, पूर्व मंत्री है। मेरा क्या उखाड़ लेगा। इतने से मन नहीं भरा तो थाना प्रभारी जमकर भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा। उन्होंने कहा कि यहां भी सीएम के रिश्तेदार हैं, मालूम है न? मुकेश सहनी पर तुम उछल रहे हो?

वहीं, ऑडियो वायरल होने के बाद सीनियर एसपी आशीष भारती ने ऑडियो क्लिप की जांच का आदेश दिया। वायरल ऑडियो की जांच के बाद आमस थाना प्रभारी इंद्रजीत कुमार दोषी पाए गए। जांच रिपोर्ट आने के बाद सीनियर एसपी आशीष भारती ने आमस थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया।