सम्राट चौधरी ने सरकार को घेरे में लेते हुए लालू पर लगा दिया ये बड़ा आरोप..

सम्राट चौधरी ने सरकार को घेरे में लेते हुए लालू पर लगा दिया ये बड़ा आरोप..

NBL News Desk: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज पटना आने वाले हैं । इस खबर के मिलते ही बिहार के राजनीतिक गलियारों मे न हलचल मच गई है । लालू प्रसाद के पटना आने के सवाल पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने उन पर जमकर निशाना साधा है। सम्राट ने तंज कसते हुए उन्हें डायरेक्टर की उपाधि दे दी। उन्होंने कहा कि अच्छा है ना डायरेक्टर भी आ जाएंगे। यहां पर डमी एक्टर लोग काम कर रहे थे। अब नीतीश कुमार के सुपर पावर आ ही जाएंगे तो क्या कबड़ जाएगा। सम्राट चौधरी ने आनंद मोहन की रिहाई पर कहा कि उनको लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने फंसाया। 

आनंद मोहन के साथ 26 अपराधियों की रिहाई पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का क्लियर कट स्टैंड है कि अपराधी कोई भी हो, आतंकवादी हो, उग्रवादी हो, हमलोग किसी भी हालत में समझौता नहीं करते हैं। जहां तक आनंद मोहन की बात है तो उनको लालू प्रसाद ने फंसाया था। उन्होंने FIR फाड़ कर फिर से उनपर FIR करवाया। लालू प्रसाद से पूछिए उनको फंसाने का काम क्यों किया। सम्राट ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार की सरकार बड़ा अजीबोगरीब सरकार है। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार जी का नाटक रहता है कि फंसाते वही हैं, बचाते वही हैं तो पूछना भी उनसे चाहिए।वही तेजस्वी यादव के रथ रोकने के बयान पर भी सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी जी भूल गए कि लालू जी को भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने मुख्यमंत्री बनाया था अब अगर कोई कहता है कि 2024 में भाजपा का रथ रोक कर दिखाएंगे तो उनसे मेरी अपील है कि वह या गलतफहमी छोड़ दें भारतीय जनता पार्टी अकेले सक्षम है कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को किसी कीमत पर खाता नहीं खोलने दे।