गेम बड़ा है! मांझी, सहनी, चिराग, कुशवाह पलट जाएं तो जुलाई तक तय हो जाएगा PM का फेस बिहार को नया CM भी मिलना अब तय है !
pm, nitish, upa, modi, bihar pm
बिहार की राजनीति में ऐसे कुछ दल है जो जब चाहे बिहार की सियासत को पलट सकते हैं!
चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, मुकेश सहनी और उपेंद्र कुशवाहा इन चार नेताओं के दलों में यह ताकत है कि वह बिहार की सियासत को अपनी धूरी पर 180 डिग्री घुमा दे!जिस तरीके से जीतन राम मांझी, मुकेश सहनी, चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा लगभग यह तय कर चुके हैं कि वह चुनाव के वक्त ही गठबंधन करेंगे, इससे बिहार की सियासत में भूचाल आ सकता है!
भाजपा तो लगातार अपना कुनबा बढ़ाने में लगी हुई है और इसमें विफल नजर आ रही है। वहीं नीतीश कुमार पटना से लेकर दिल्ली तक जिस तरीके से एक महा महागठबंधन बनाने की तैयारी कर रहे हैं जिससे नरेंद्र मोदी और उनके सांसदों को 2024 में रोका जा सके! इससे भाजपा बैकफुट पर चली जाती है लेकिन भाजपा के पास एक बड़ा आशीर्वाद है! जहां उपेंद्र कुशवाहा भाजपा की भाषा बोल रहे हैं वही चिराग भाजपा के साथ हैं, अंदर ही अंदर ऐसा भाजपा के लोग दावा कर रहे हैं !
उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान दोनों की भाजपा के साथ नजदीकी दिख रही है! वही अमित शाह से मुलाकात करके मांझी ने भी भाजपा को जीवनदान दे दिया है! मुकेश सहनी भी भाजपा से कई राउंड बातचीत कर चुके हैं लेकिन बिहार में नीतीश कुमार और लालू यादव में अपनी पूरी आस्था रखते हैं !
ऐसा दावा है की नीतीश का दिल्ली यात्रा भी सुखद रहा और काफी फ्रूटफुल रहा है ! इसकी वजह से अभी भाजपा पर अधिक दबाव पड़ता है लेकिन सबसे ज्यादा दबाव नीतीश कुमार पर स्वयं है कि वह जल्द से जल्द देशव्यापी यात्रा पर निकले जिसके लिए उन्होंने हामी भरी है, और बिहार की कुर्सी तत्काल प्रभाव से अपने किसी सबोर्डिनेट को प्रिफरेबली तेजस्वी यादव को देकर बिहार की चिंता छोड़ दें इससे एक बात तो स्पष्ट हो जाती है नीतीश कुमार जहां यूपीए को एकजुट करके मजबूत करने में लग जाएंगे वही बिहार को नया सीएम मिल जाएगा लेकिन यह सब कुछ डिपेंड करेगा उस बात पर कि कैसे ये चार दल एनडीए या महागठबंधन के साथ जाते हैं!
Game बड़ा है! मांझी,चिराग पलट जाएं तो जुलाई तक तय हो जाएगा PM का फेस बिहार को नया CM भी मिलना तय!
बीजेपी को बाहर करना हमारी प्राथमिकता
मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया ऐसे वक्त में आई है, जब उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जेडीयू के मुख्यालय में उनका भव्य स्वागत किया. उनके दिल्ली दौरे के बाद उन पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई गई. जहां उन्होंने प्रमुख विपक्षी नेताओं राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अरविंद केजरीवाल, सीताराम येचुरी और डी. राजा से मुलाकात की थी. नीतीश कुमार ने बिहार की जनता से बीजेपी को वोट न देने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश की जनता के लिए कुछ नहीं किया.
लोगों से की बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील
नीतीश कुमार ने कहा कि हमने बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग की थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. वह केवल विपक्षी दलों के नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने में विश्वास रखते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका आम लोगों से कोई लेना-देना नहीं है. अगर आप उन्हें वोट देंगे, तो आप खुद को बर्बाद कर लेंगे और अगर आप उनके खिलाफ वोट करेंगे, तो आपका राज्य और देश विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा.