आरा : हथियार तस्करी का दूसरा आरोपित भी धराया, चप्पल के डिब्बे में हथियार व गोलियां लेकर पहुंचा था तस्कर...

आरा : हथियार तस्करी का दूसरा आरोपित भी धराया, चप्पल के डिब्बे में हथियार व गोलियां लेकर पहुंचा था तस्कर...

आरा : नवादा थाना पुलिस ने अवैध हथियार एवं गोलियों की तस्करी किए जाने के मामले में बुधवार को एक दूसरे आर्म्स तस्कर को भी धर दबोचा। पकड़ा गया आरोपित हथियार तस्कर लवकुश चरपोखरी के कोयल गांव का निवासी है। हालांकि, उसके पास से कुछ बरामद नहीं हो सका है। यह गिरफ्तारी पकड़े गए कुख्यात हिस्ट्रीशीटर हथियार तस्कर विक्की तिवारी की निशानदेही पर हो सकी है। इसे लेकर दारोगा कमलेश सिंह के बयान पर हुई प्राथमिकी में शाहपुर के बरीसवन गांव निवासी विक्की तिवारी के अलावा लवकुश दोनों को आरोपित किया गया है।

गिरफ्तार विक्की तिवारी बीएसएफ के फर्जी परिचय पत्र और वर्दी की आड़ में हथियार की तस्करी करता है। वह पूर्व में लवकुश को दो पिस्टल की सप्लाई कर चुका है। सोमवार को भी वह उसी को हथियार देने वाला था। उसके लिए बाइक से चप्पल के डब्बे में हथियार व गोलियों की खेप लेकर पहुंचा था। तभी पुलिस को भनक लग गयी थी। उसके बाद एसटीएफ की मदद से नवादा थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।

नवादा थाने के दारोगा कमलेश कुमार सिंह के बयान पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सोमवार को सूचना मिली थी कि विक्की तिवारी बाइक से हथियार और गोलियों की खेप लेकर अनाइठ मठिया स्थित दुर्गा मंदिर के पास आ रहा है। उस आधार पर पुलिस द्वारा अनाइठ मठिया के पास वाहन चेकिंग शुरू की गयी। तब पुलिस को देख काले रंग की अपाची बाइक सवार एक युवक भागने लगा। हालांकि पुलिस द्वारा उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया।

पूछताछ में उसने अपना नाम विक्की तिवारी और गांव शाहपुर के बरीसवन बताया। तलाशी के दौरान उसकी बाइक में टंगे झोले में चप्पल का एक डब्बा मिला। उसकी जांच करने पर मैगजीन लगा एक पिस्टल, अलग-अलग एमएम की 98 गोलियां, एक मैगजीन और एक मोबाइल बरामद किया गया। उसके बाद विक्की तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी बाइक भी जब्त कर ली गयी। पूछताछ में विक्की तिवारी ने बताया कि हथियार और गोली चरपोखरी थाने के कोयल गांव निवासी लवकुश को देना था। पूर्व में भी उसे दो पिस्टल दे चुका है।

बताते चलें कि विक्की तिवारी पूर्व में भी हथियार और गोलियों की तस्करी करते पकड़ा जा चुका है। उसे पिछले साल अप्रैल माह में आरा रेलवे स्टेशन से हथियार और गोलियों की बड़ी खेप के साथ पकड़ा गया था। तब वह बीएसएफ की वर्दी में था। उसके पास से बीएसएफ का फर्जी परिचय पत्र भी बरामद किया गया था। उसका साथी भी गिरफ्तार किया गया था। इस बार भी उसके पास से बीएसएफ का फर्जी परिचय पत्र मिला है।