Tejashwi Yadav ने लगाई मुहर!तेजप्रताप की निलंबन खत्म? lalu yadav –Rabri Devi

14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले

Tejashwi Yadav ने लगाई मुहर!तेजप्रताप की निलंबन खत्म? lalu yadav –Rabri Devi
आज अपने पिताजी आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी, माता जी आदरणीय श्रीमती राबड़ी देवी जी से 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पहुंचकर मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी से भी भेंट मुलाकात कर कल 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले "ऐतिहासिक दही -चूड़ा भोज" कार्यक्रम हेतु निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया। साथ ही आज अपनी प्यारी भतीजी कात्यायनी को गोद में खिलाने का अद्भुत पल भी प्राप्त हुआ।