आरा : गांव में घूम–घूमकर दे रहा था लेटर, पीछे से बदमाशों ने मारी गोली...
आरा : भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर अंतर्गत महुआर गांव में शनिवार को संदेहास्पद स्थिति में बक्सर निवासी एक डाकिया को गोली लग गई। जख्मी डाकिया को गोली बाय साइड कंधे पर पिछले हिस्से में लगी है। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल रह गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार जख्मी डाकिया बक्सर जिला के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव निवासी रामेश्वर प्रसाद का 40 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार है। वह महुआर गांव स्थित डाकघर में डाकिया के रूप पर कार्यरत है। इधर जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह शनिवार को महुआर गांव स्थित पोस्ट ऑफिस से चिट्ठी लेकर गांव में बांटने के लिए साइकिल से निकले थे। उसी बीच पीछे से किसी ने उन्हें गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
उन्हें इलाज के लिए शाहपुर रेफर अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहीं दूसरी ओर जख्मी डाकिया जितेंद्र कुमार ने महुआर गांव में किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार की दुश्मनी एवं विवाद की बातों से साफ इनकार किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें गोली किसने मेरी वह नहीं देख पाए।
वहीं इस मामले में कारनामेपुर की इंचार्ज ने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर गई और छानबीन की। घटनास्थल से पुलिस को कोई खोखा भी बरामद नहीं हुआ है और पूछताछ के दौरान यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है की गोली किसने चलाई है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।