जब अपनी सरकार होगी तब हमें अधिकार और हक मांगने के लिए संघर्ष करने की जरूरत नहीं पड़ेगी: मुकेश सहनी

आरा कार्यकर्ता सम्मेलन में मुकेश सहनी गरजे, चार विधायक खरीदने वालों से बदला लेने का समय आ गया है

जब अपनी सरकार होगी तब हमें अधिकार और हक मांगने के लिए संघर्ष करने की जरूरत नहीं पड़ेगी: मुकेश सहनी


पटना, 22 मई। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के भोजपुर जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में आयोजित इस कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे और एक स्वर में इस साल होने वाले चुनाव में महागठबंधन को विजयी बनाने का संकल्प लिया। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए वीआईपी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी भी आरा पहुंचे और  कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया।

इस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि जब अपनी सरकार होगी तब हमें अपने अधिकार और हक मांगने के लिए ज्यादा संघर्ष करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसलिए सबसे जरूरी है कि अपने भाई, अपने परिवार के लोगों की सरकार बनाई जाए, जो गरीबों के लिए काम करें।

उन्होंने कहा कि आज देश के कई राज्यों में निषाद को आरक्षण मिल रहा है, लेकिन बिहार में हम आज भी इस मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि जब हमने समर्थन देकर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया और सरकार पर आरक्षण देने का दबाव बनाया तब हमारे चार विधायकों को इन लोगों ने खरीद लिया।

उन्होंने कहा कि तभी मैंने 40 विधायक बनाने का संकल्प ले लिया था। आज वह संकल्प पूरा करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि यह कोई मुश्किल भी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर हमारे लोग गोलबंद हो जाएं तो महागठबंधन की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि इस जिले में जिस सीट पर महागठबंधन के विधायक नहीं हैं, वहां तैयारी कीजिए और किसी हाल में एनडीए को हराने का संकल्प लीजिए। अब मंजिल दूर नहीं है जब अपनी सरकार होगी और समस्याएं खुद हल होंगी।