जगदानंद सिंह का भाजपा पर बड़ा हमला ,बोले देश में आपातकाल नहीं आफटकाल .. क्या है रणनीति ?

जगदानंद सिंह का भाजपा पर बड़ा हमला ,बोले देश में आपातकाल नहीं आफटकाल .. क्या है रणनीति ?

 विपक्षी एकता को लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस के बहाने इमरजेंसी की याद दिला रही है और आरोप लगा रही है कि जिस कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाया आज उसी पार्टी के साथ तमाम विरोधी दलों ने हाथ मिला लिया है. ये सब कुछ सिर्फ कुर्सी के लालच में हो रहा है. इस पर राजद की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भाजपा पर हमला बोला है और कहा कि पूर्व में जनता का विद्रोह किसी पार्टी के खिलाफ नहीं आपातकाल के विरुद्ध था, जिसमें हम सभी नेता शामिल हुए थे. आज जनता का विद्रोह आफतकाल के खिलाफ है.

राजद प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत में जगदानंद ने कहा कि आपातकाल को हम लोगों ने दूर किया और अब आफतकाल को भी दूर करेंगे. उस समय भाजपा के साथ में आ गए थे. देश में समस्या थी, राजनीति को भूल कर के देश, लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए हम सबने प्रयास किया था. आज आफतकाल में उससे अधिक खतरनाक स्थिति है.

जगदानंद ने कहा कि आपातकाल के समय भाजपा को साथ नहीं लेने के मामले में जेपी ने कहा था कि राजनीतिक विचारधारा को छोड़ मुल्क को बचाएं. उस समय मुल्क को बचाने के लिए सब एक साथ हुए थे और आज फिर मुल्क पर खतरा है. उस समय तो संविधान को स्थगित किया गया था और आज संविधान को ही बदलने की कोशिश हो रही है

गौरतलब है कि 23 जून को पटना में विपक्ष के 15 दलों की बैठक हुई थी. इसमें भाजपा को हराने के लिए मजबूत विपक्षी गठबंधन पर चर्चा हुई. साथ ही अगली बैठक जुलाई में शिमला में करने की घोषणा हुई. इसी को लेकर भाजपा ने तंज कसा था कि आज जो भी दल बैठक में शामिल हैं, एक दौर में इन्होने कांग्रेस के आपातकाल के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कही थी. आज वही सारे दल कांग्रेस के साथ बैठक कर रहे हैं. इसी का जवाब देते हुए जगदानंद ने भाजपा के शासन को आफतकाल बताया है.