जितन राम मांझी एनडीए में शामिल का कर सकते है एलान ---शाह से होगी मुलाकात .. क्या है रणनीति ?

जितन राम मांझी एनडीए में शामिल का कर सकते है एलान ---शाह से होगी मुलाकात .. क्या है रणनीति ?
जितन राम मांझी एनडीए में शामिल का कर सकते है एलान ---शाह से होगी मुलाकात .. क्या है रणनीति ?

NBL PATNA : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और संतोष मांझी आज गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। मिली जानकारी अनुसार दोनों के बीच की यह मुलाकात दोपहर 3 बजे होगी। अनुमान लगाया जा रहा कि अमित शाह से मुलाकात के बाद मांझी एनडीए में शामिल होने को लेकर बड़ा फैसला कर सकते हैं।

बता दें कि इन दिनों बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है। 23 जून को सीएम नीतीश विपक्षी एकता की बैठक करने वाले हैं। इसी बीच मांझी आज अमित शाह से मुलाकात के बाद एनडीए में शामिल होने का ऐलान भी कर सकतें है। मांझी अपने बेटे संतोष सुमन के साथ गृह मंत्री से मुलाकात करेंगे। इसके पहले भी मांझी 19 जून को दिल्ली गए थे। हालांकि तब वह अमित शाह से मुलाकात नहीं कर पाए थे।

दरअसल, इस मुलाकात के पीछे एनडीए में शामिल होने को लेकर फाइनल बातचीत हो सकती है। इसमें मुख्य रूप से अमित शाह से बातचीत के बाद मांझी एनडीए में शामिल होने का एलान कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि मांझी की भाजपा नेताओं से होने वाली मुलाकात के दौरान जिन प्रमुख मुद्दों पर बातचीत होगी उसमें कई शर्तों पर चर्चा होगी। मांझी अपनी पार्टी का विलय भाजपा में करेंगे या फिर वे एनडीए का हिस्सा होंगे इसे लेकर अहम चर्चा होगी।

इसके अलावा लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान सीटों के बंटवारे का मुद्दा भी अहम होगा। संतोष सुमन ने पहले ही कहा था कि उनकी पार्टी 5 लोकसभा सीटें चाहती हैं। लेकिन नीतीश कुमार ने मांझी की पार्टी की इस शर्त को नहीं माना। अब भाजपा के साथ कितनी सीटों पर मांझी समझौता करते हैं यह बेहद अहम होगा।