पनोरमा पब्लिक स्कूल में 'फूड फेस्टिवल' का भव्य आयोजन, प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा ने किया उद्घाटन
पनोरमा पब्लिक स्कूल में 'फूड फेस्टिवल' का भव्य आयोजन, प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा ने किया उद्घाटन

छातापुर मुख्यालय के रामपुर स्थित पनोरमा पब्लिक स्कूल में गुरुवार को स्कूली बच्चों द्वारा आयोजित 'फूड फेस्टिवल' कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक एवं समाजसेवी श्री संजीव मिश्रा ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में सांस्कृतिक चेतना के साथ-साथ स्थानीय व्यंजनों के प्रति रुचि एवं ज्ञान को बढ़ावा देना था।
इस विशेष अवसर पर स्कूल के छात्रों द्वारा मिथिलांचल की पारंपरिक एवं विशिष्ट व्यंजनों की विविधता को प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने खुद इन व्यंजनों को तैयार किया और उपस्थित अतिथियों व आगंतुकों को परोसा। श्री मिश्रा ने बच्चों द्वारा बनाए गए पकवानों का स्वाद चखा और उनकी रचनात्मकता, मेहनत एवं आत्मविश्वास की प्रशंसा की।
अपने संबोधन में श्री मिश्रा ने कहा, "बच्चों की प्रतिभा और परंपरागत संस्कृति के प्रति उनका समर्पण सराहनीय है। ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।" उन्होंने सभी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, अभिभावकगण एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और ऐसे आयोजनों को निरंतर करने की आवश्यकता पर बल दिया।