आरा : सड़क हादसे में 3 की मौत, पीछे से आ रही ट्रक ने रौंदा...
आरा : भोजपुर में एनएच 30 पर सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक आरा से वापस अपने घर जा रहे थे। तभी अचानक पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। इस हादसे में घटनास्थल पर ही तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। बाद में स्थानीय मुखिया विजय शंकर चौबे उर्फ टूना चौबे ने जगदीशपुर थाना को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
हालांकि, घटना के बाद कुछ देर के लिए आक्रोशित लोगों ने सड़क पर हंगामा भी किया। प्रशासन ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। मृतकों की पहचान मनीष कुमार शर्मा (23), आंचल कुमारी (12), प्रिया कुमारी (11) के रूप में हुई है। घटना के नाराज लोगों ने सड़क किनारे चिकन की गुमटी समेत चार दुकानों को क्षतिग्रस्त कर आग के हवाले कर दिया।
इधर, मृतक मनीष कुमार शर्मा के चचेरे भाई संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि उसके पिता की तबीयत काफी खराब थी। इसको लेकर उन लोगों द्वारा उन्हें आरा शहर के धरहरा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसको लेकर मनीष कुमार शर्मा अपने पिता को पहुंचाने के लिए धरहरा स्थित निजी अस्पताल आया था।
इसके बाद वह अपनी भतीजी आंचल कुमारी एवं ममेरी बहन प्रिया कुमारी को अपने साथ लेकर बाइक से घर लौट रहा था। उसी बीच हरीगांव गांव के समीप जैसे ही उसने ब्रेक लिया की वे तीनों बाइक से गिर पड़े। इस दौरान पीछे से आ रहे अनियंत्रित धान लदे ट्रक उन तीनों को कुचल दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
इधर, दुर्घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हरिगांव बाजार स्थित एक मुर्गा फार्म व एक पान की गुमटी को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन अन्य दुकानो को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। कुछ देर सड़क भी जाम रहा। घटना की सूचना मिलने के बाद जगदीशपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। इसके बाद पुलिस शवों को अपने कब्जे लेकर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया।