आरा में लू से मचा कोहराम, इलेक्शन ड्यूटी में तीन कर्माचारियों समेत पांच की गई जान...
आरा : बिहार में हिट वेव का कहर जारी है। भोजपुर जिले में आरा लोकसभा के साथ-साथ अगिआंव विधानसभा उपचुनाव के लिए 1 जून को वोट डाले जाने हैं। इसको लेकर चुनाव में कर्मियों की ड्यूटी लगी हुई है लेकिन अचानक इस हीट वेव की चपेट में आने से गुरुवार को पांच लोगों की मौत हो गई जिसमें तीन चुनावकर्मी शामिल हैं। भोजपुर जिलाधिकारी महेंद्र कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर इलाजरत मतदानकर्मियों को देख रहे हैं।
अचानक कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ने के बाद आननफानन में उनको सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा। इसमें चुनाव कार्य में लगे आरा के शिवगंज अंबेडकर कॉलोनी निवासी राजेश राम, गोपालगंज से आए हुए होमगार्ड जवान धनराज सिंह, आरा के नाला रोड निवासी कर्मचारी रविंद्र भूषण, आरा के नवादा रोड के रहने वाले कर्मचारी एमडी आसीन और मुजफ्फरपुर के सिंचाई विभाग के कर्मी संजय कुमार सिंह शामिल हैं।
इसके अलावा आधा दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. कुछ का इलाज आरा के सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. जबकि कुछ की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. इसमें सिपाही विजय कुमार, होमगार्ड जमाना रविंद्र शर्मा, बड़ा बाबू के पोस्ट पर तैनात नालंदा जिला निवासी अमरेंद्र कुमार, चतुर्थ वर्गीय कोईलवर के रहने वाले कर्मचारी राजकुमार प्रसाद शामिल हैं.
इस संदर्भ में भोजपुर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि निर्वाचन कार्य में लगे तीन कर्मियों की हिट वेव से मौत हुई है। उनको अस्पताल ले जाया गया था लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका। लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर मेडिकल किट के साथ स्वास्थ्यकर्मियों की व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटा जा सके। लोकसभा का चुनाव भी कराना जरूरी है।