महागठबंधन के साथ है जितन राम मांझी ---विकास को लेकर बीजेपी से मिलें --गोपाल रविदास .. क्या है सियासी सरगर्मी ?

महागठबंधन के साथ है जितन राम मांझी ---विकास को लेकर बीजेपी से मिलें --गोपाल रविदास .. क्या है सियासी सरगर्मी ?
महागठबंधन के साथ है जितन राम मांझी ---विकास को लेकर बीजेपी से मिलें --गोपाल रविदास .. क्या है सियासी सरगर्मी ?

बिहार में राजनीति लगातार बदलती हुई नजर आ रही है ,इसी दौरान जब सीपीआई के विधायक गोपाल रविदास से मीडिया के लोगों ने जीतन राम मांझी के बारे मे सवाल पूछा तो उन्होंने कहा की जीतन राम मांझी काही नहीं जा रहे है ,वे महागठबंधन के साथ ही है ,भले ही नीतीश जी के साथ नहीं हो पर महागठबंधन के साथ है ।

उन्होंने ये भी कहा की मांझी जी नीतीश जी के नीति के ही साथ है ,मांझी जी कभी नहीं कहे की वे नीतीश जी के साथ नहीं है । 

आपको पता होगा की आज हम पार्टी की कार्यकारणी की बैठक है , माले के विधायक का कहना है की यह बैठक महागठबंधन के साथ कैसे चुनाव लड़ना है इसपे हो रही है ,बात रही बीजेपी की तो वे बीजेपी के नेताओं से सिर्फ विकास के मुद्दे पर बात करने के लिए मिल रहे है ।

 

जब मुख्यमंत्री दिल्ली के दौरे पर थे उस क्रम भी जितन राम मांझी जी अमित से मिलने गए थे ,मिलने के लिए माना थोड़ी है ,वे सिर्फ विकास के मुद्दे पर चर्चा के लिए बीजेपी के बड़े नेताओ से मिल रहे है ।