जेडीयू का केंद्र सरकार पर हमला -बोले अति पिछड़ा के साथ किया छल .. क्या है रणनीति ?

जेडीयू का केंद्र सरकार पर हमला -बोले अति पिछड़ा के साथ किया छल .. क्या है रणनीति ?
जेडीयू का केंद्र सरकार पर हमला -बोले अति पिछड़ा के साथ किया छल .. क्या है रणनीति ?

NBL PATNA :केंद्र की मोदी सरकार ने अतिपिछड़ा समाज के लोगों के साथ छल किया है. केंद्र सरकार पर यह आरोप लगाते हुए जदयू अब बिहार के लोगों के पास पहुंचेगी और उन्हें बताएगी कि कैसे मोदी सरकार ने जन नायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों को तोड़ने का काम किया है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने शुक्रवार को ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि जब पिछले वर्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए से अलग होने का निर्णय लिया तब भाजपा कहती थी कि हम बिहार में अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम हैं. लेकिन आज स्थिति है कि बिहार में भाजपा नए सहयोगियों को तलाश रही है. वहीं दूसरी ओर जदयू है जो जनता के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रही है. यही भाजपा और जदयू के बीच बुनियादी अंतर है.

नीरज ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की स्मृति में जदयू पूरे राज्य में कार्यक्रम आयोजित कर रही है. जदयू द्वारा यह बताया जाएगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा अति पिछड़ा का कैसे सशक्तिकरण किया गया. कैसे पंचायती राज में आरक्षण दिया गया है जिससे समाज में व्याप्त तनाव खत्म हुआ है. लोग गांव में चैन से रहने लगे और खेती करने लगे है.