सीएम नीतीश का अब दक्षिण भारत पर नजर --20 को जाएंगे चेन्नई देंगे विशेष आमंत्रण .. क्या है रणनीति ?

सीएम नीतीश का अब दक्षिण भारत पर नजर --20 को जाएंगे चेन्नई देंगे विशेष आमंत्रण .. क्या है रणनीति ?
सीएम नीतीश का अब दक्षिण भारत पर नजर --20 को जाएंगे चेन्नई देंगे विशेष आमंत्रण .. क्या है रणनीति ?

NBL PATNA :विपक्षी दलों की एकजुटता की पटना में 23 जून को हो रही बैठक के सिलसिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार 20 जून को चेन्नई जाएंगे. वहां वे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मिलेंगे और बैठक में शामिल होने के लिए उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित करेंगे. विपक्षी एकजुटता को लेकर नीतीश कुमार के अभियान के तहत दक्षिण भारत के किसी राज्य में उनका यह पहला दौरा होगा.

मुख्यमंत्री की चेन्नई यात्रा के संबंध में बताया गया है कि 20 जून को वहां एक कार्यक्रम भी है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हाेंगे. कार्यक्रम में उनका संबोधन भी आयोजित होना है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन से मुलाकात के बाद उसी दिन वे वापस पटना लौट आएंगे

पटना में आयोजित होने वाली विपक्ष की बैठक में शामिल होने को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन को पहले ही निमंत्रण भेजा चुका है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में शामिल होने को लेकर स्टालिन की सहमति भी मिल चुकी है.बताते चलें कि इसके पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मुहिम के तहत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मिल चुके हैं. इन मुख्यमंत्रियों ने पटना में होने वाली महाबैठक में शामिल होने को लेकर अपनी सहमति दे दी है. 

वहीं के मुख्यमंत्री पिनयारी विजयन के भी बैठक में शामिल होने का अनुमान है. पिछले महीने ही उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केरल का दौरा किया था और उनकी विजयन से मुलाकात हुई थी. वहीं कांग्रेस की ओर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के शामिल होने की बात कही गई है. राहुल गांधी 23 जून को पटना आएंगे.