वीआईपी के पूर्व विधायक स्व. मुसाफिर पासवान की पुण्यतिथि पर मुकेश सहनी पहुंचे उनके आवास, दी श्रद्धांजलि...
पटना : वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी आज वीआईपी पार्टी के SC/ST प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधायक रहे स्व. मुसाफिर पासवान जी के पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचे।
यहां पहुंचने के बाद श्री सहनी पूर्व विधायक स्व. मुसाफिर पासवान जी के पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर उन्होंने स्व पासवान को अपना अभिभावक बताते हुए कहा कि आज उनके पुत्र भले ही राजद के विधायक हों, लेकिन स्व. पासवान के परिवार के साथ हमारी पार्टी हमेशा बनी रहेगी।
उन्होंने स्व पासवान को याद करते हुए उन्हें दृढ़संकल्प वाला व्यक्ति बताते हुए कहा कि उन्हें वीआईपी से तोड़ने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन वे किसी भी लालच के सामने नहीं झुके।
श्री सहनी ने कहा कि स्व पासवान के जीवन से काफी कुछ सीख लिया जा सकता है। उन्होंने समाज को यह दिखाया कि संघर्ष के जरिए कोई भी मंजिल पाई जा सकती है।