भोजपुर पुलिस ने कई कांडों का किया खुलासा, टॉप टेन में शामिल पचास हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार...
आरा : भोजपुर पुलिस ने तीन अलग-अलग कांडों का पर्दाफाश किया है। पहला मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर ओपी अंतर्गत की है। जहां, भोजपुर पुलिस ने पचास हजार के इनामी एक अपराधी को ईश्वरपुरा दियारा इलाके से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अपराधी करनामेपुर ओपी अंतर्गत शिवजनम सिंह के बेटे धनु सिंह है।
पुलिस को 3 साल पूर्व चुनावी रंजिश में घटित गोलीबारी एवं हत्या पर के प्रयास से जुड़े मामले में तलाश थी। हत्या के प्रयास लूट और चोरी समय चार कांडों में चार्जशीटेड रहा है। इसका आपराधिक इतिहास को देखते हुए पचास हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
एसपी ने प्रमोद कुमार ने बताया कि 10 अप्रैल 2021 को करनामी पर आप के ईश्वर पुर गांव में चुनावी रंजीत को लेकर अरुण पांडेय के साथ मारपीट कर फायरिंग भी किया था। इसे लेकर घायल अरुण कुमार पांडे ने धन्नू सिंह तथा हरेंद्र सिंह उर्फ बुआ सिंह समेत अन्य के विरुद्ध हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी कराई गई थी।
वांटेड की गिरफ्तारी को लेकर जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । टीम ने ईश्वर पुर दियारा क्षेत्र में छापामारी कर इनामी धन्नु सिंह को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधी के विरुद्ध शाहपुर थाना में वर्ष 2000 से लेकर 2021 तक के बीच पांच केस मिले हैं। पूर्व के चार केसों में जेल जा चुका है।
चांदी थाना क्षेत्र के बहियारा गांव के समीप हुई लूट कांड का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाश बिशुनपुर गांव निवासी पुतुल कुमार एवं अजीत कुमार शामिल है। इनके पास से एक देशी पिस्टल, चार कारतूस, तीन मोबाइल और बाइक बरामद किया गया है।
एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि 29 मार्च को संदेश थाना क्षेत्र के पिंजराई गांव निवासी संजय कुमार पाल बाइक से जा रहे थे। तभी भैयारा गांव के समीप अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक मोबाइल और साढ़े दस हजार रुपए लूट लिए थे। इसे लेकर संबंधित थाना में प्राथमिक की कराई गई थी। इसके बाद टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूटकांड में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। लूट कांड एवं अवैध हथियार की बरामदेगी को लेकर दो प्राथमिक की गई है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
नवादा थाना पुलिस ने सरेराह मोबाइल छीने जाने मामले को लेकर सामान के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया बदमाश नगर थाना क्षेत्र के मोती टोला निवासी छोटू कुमार उर्फ प्रेम कुमार है। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि 30 मार्च को बड़हरा के राम शहर निवासी अमित सिंह के भाई आशीष कुमार क्लब रोड मोड़ के पास खड़े थे की अपाचे बाइक से आए बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया था और फरार हो गए थे। इस दौरान नवादा थाना की पुलिस ने एक घंटे के अंदर मोती टोला निवासी छोटू कुमार को गिरफ्तार किया। साथ ही मोबाइल और बाइक भी बरामद कर लिया गया है।