आरा : भरे बाजार भिड़ गए ASI-चौकीदार, खूब चले लात-घूंसे...

आरा : गड़हनी थाना के गड़हनी बाजार में दो लोगों के बीच ड्यूटी के विवाद को लेकर गाली-गलौज व धक्का-मुक्की और मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में देखा जा रहा कि शाम के समय गड़हनी थाना का एक चौकीदार एवं एएसआई सड़क किनारे दुकान के पास एक-दूसरे का कॉलर पकड़कर मारपीट कर रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि चौकीदार सिविल में मौजूद एएसआई बालेश्वर का कॉलर पकड़ा है। इसके बाद एएसआई भी मुक्का से चौकीदार पंकज पर वार कर रहा है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की शाम गड़हनी थाना के जमादार द्वारा चौकीदार को ड्यूटी दी गई थी। इसको लेकर उसने ड्यूटी करने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई। इसके बाद जमादार और चौकीदार आपस में भिड़ गए। बीच बाजार में दोनों ने धक्का-मुक्की व गाली गलौज एवं मारपीट भी की।

बालेश्वर गुप्ता का कहना है कि चौकीदार शराब के नशे में था और मेडिकल कराने की बात को लेकर चौकीदार मारपीट करने लगा और भड़क गया।

इस मामले एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि दिनांक 3 फरवरी को गड़हनी थाना अंतर्गत दो लोगों की मारपीट का मामला सामने आया है। एसपी का कहना है कि कुछ लोगों का कहना है कि शराब पिए हुए थे। लेकिन प्रथम दृष्टया ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि दोनों कर्मियों से स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।