और कितनी बेइज्जती करवाना चाहते हैं नीतीश, महिला एंकर से माँफी मांगें सुनील सिंह...
पटना : रालोजद के प्रदेश प्रवक्ता नितिन भारती ने जदयू से सवाल किया है कि आखिर राजद एम एल सी सुनील कुमार सिंह के हाथों वो अपने सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार जी की और कितनी बेइज्जती करवाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि जदयू अब कार्रवाई की भी माँग नहीं करती, शायद जदयू यह भूल गई है कि यह बेइज्जती केवल नीतीश जी की नहीं बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की भी हो रही है। श्री भारती ने कहा कि उपराष्ट्रपति की मिमिक्री करने वालों के साथ खड़ी पार्टी से उम्मीद करना व्यर्थ है फिर भी संवैधानिक पद की मर्यादा कायम रखने के लिए जदयू को राजद से सुनील सिंह पर कार्रवाई की माँग करनी चाहिए।
साथ ही श्री भारती ने यह भी कहा कि राजद एम एल सी सुनील सिंह को नहीं भूलना चाहिए कि कॉम्फेड के कार्यक्रम के दौरान हुए जिस एक वाक़िये के आधार पर मुख्यमंत्री पर कटाक्ष किया गया है उसमें अनाउन्सर एक महिला है, जिसने लंबे समय से सरकारी कार्यक्रमों के लिए अपनी अनवरत सेवा दी है। इस तरह की टिप्पणी नारी सम्मान के विरुद्ध है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनता दल नारी सम्मान के विरुद्ध किसी भी गतिविधियों का कठोर प्रतिकार करती है और माँग करती है कि राजद एम एल सी सुनील सिंह बिना शर्त उक्त महिला एंकर से सार्वजनिक रूप से माँफी माँगें।