आरा : बिजली कंपनी के खिलाफ छह घंटे तक रोड जाम...

आरा : बिजली कंपनी के खिलाफ छह घंटे तक रोड जाम...

आरा : इमादपुर थाना क्षेत्र के खुटहां बाजार में बिजली कंपनी की कथित लापरवाही के खिलाफ उपभोक्ताओं ने बिहटा - बिहिया एसएच 102 को जाम कर दिया। रोड जाम से यातायात ठप रहा और वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बिजली कंपनी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी। शाम तीन बजे से करीब छह घंटे  तक जाम लगा रहा। जाम करने वाले लोग द्वारा वरीय पदाधिकारियों को जाम स्थल पर बुलाने की मांग की जा रही थी।

रोड जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत कर्मियों की लापरवाही के कारण ऊर्जा सप्लाई में बार-बार कटौती कर परेशान किया जा रहा है। इसकी शिकायत संबधित जेई से करने पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जाता है। यही नहीं जेई की ओर से बिजली की शिकायत करने पर विद्युत उपभोक्ताओं को जान-बूझ कर साजिश के तहत फर्जी आरोप मढ़ बिजली चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज करा परेशान किया जाता है। साथ ही विद्युत विपत्र राजस्व राशि वसूली में कमीशन के लालच में कर्मीयों की ओर से मनमाने ढंग से बिल निकाला जाता है । इसके सुधार के लिए ग्रामीणों को तरारी के बजाए 15 से 20 किलोमीटर की दूरी तय कर पीरो जाना पडता है।

बिजली बिल सुधारने के नाम पर कार्यालय का महीनों चक्कर लगाना पडता है, लेकिन सुधार के नाम पर केवल खानापूरी कर वापस कर दिया जाता है । इस मामले में विधुत जेई एकांत कुमार आदित्य ने बताया कि वेवजह कुछ लोगों द्वारा मनगढ़ंत आरोप लगा मामले को तूल दिया जा रहा है, जबकि बिजली कोटे के अनुसार आपूर्ति की जाती है । लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद हैं।