नीतीश कुमार बिहार की राजनीति के सबसे बड़े षडयंत्रकारी और बहरूपिया :-सम्राट चौधरी .. क्या है रणनीति ?
नौकरी के बदले जमीन घोटाले में तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दायर होने के बाद बिहार की राजनीति गरमाई हुई है। राजद के साथ जदयू के तमाम नेता इसका ठिकरा बीजेपी पर फोड़ रहे हैं। ऐसे में अब अपनी पार्टी का बचाव करने के लिए खुद प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग हम पर आरोप लगा रहे हैं, वह पहले बताएं कि तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआई को दस्तावेज किसने उपलब्ध कराए। लालू प्रसाद के खिलाफ जब जांच शुरू हुई तो उस समय केंद्र और राज्य में किसकी सरकार थी।
सम्राट चौधरी ने इस पूरे मामले में नीतीश कुमार को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार की राजनीति के सबसे बड़े षडयंत्रकारी और बहरूपिया हैं। सम्राट चौधरी ने कहा नीतीश कुमार ऐसे बहुरूपिया है, जो रोज अपना चोला बदलते हैं। उनके लिए लालू जी ने कहा था कि नीतीश कुमार ऐसे सांप हैं, जो समय समय पर अपनी केंचुली छोड़ते हैं।
सम्राट चौधरी ने कहा कि साल दो साल में उनका मन भर जाता है। उन्होंने समता पार्टी का जिक्र करते हुए उस पार्टी का कोई भी ऐसा सदस्य नहीं है, जिसे नीतीश कुमार ने षडयंत्र से फंसाने की कोशिश नहीं की है। यहां तक कि अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी उन्होंने नहीं छोड़ा।
सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राजदवाले जाकर पूछें कि यह कागज आपने दिया, तो भाजपा कैसे फंसा सकती है। लालू जी को जेल में किसने भेजा, 1996 में देवगौड़ा की सरकार, उस समय लालू जी के खिलाफ सीबीआई की जांच शुरू कराई थी, तो बीजेपी इसमें कहा से आ गई। उस समय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद लालू प्रसाद ही थे।