आरा में गोली लगने से युवक की मौत...

आरा में गोली लगने से  युवक की मौत...

आरा : सिकरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत चकिया पुल के समीप हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दिया। युवक को गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए। स्थानीय लोगों के द्वारा घटना के संबंध में स्थानीय थाना पुलिस टीम को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गोली से जख्मी युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लेकर आई। युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।

इस घटना की संबंध में भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि चरपोखरी थाना अंतर्गत कोयल गांव के प्रिंस कुमार राय गोली लगने से जख्मी हो गए थे। हॉस्पिटल में इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई। इस घटना के बारे में इसके परिवार वाले और कोई भी बहुत सटीक ढंग से कुछ नहीं बता रहे हैं। इतना बता रहे हैं कि यह अपने चचेरे भाई के साथ गया था, और इन लोगों ने मोबाइल भी शायद घर पर ही रखी थी।

अब घटना की असली सच्चाई क्या है वह इसके चचेरे भाई या अन्य लोग जिनके साथ गया था, उसे पूछताछ और संदिग्ध लोगों से पूछताछ के बाद ही पता चलेगा। हालांकि घटनास्थल का सत्यापन तथा इसकी वैज्ञानिक ढंग से अनुसंधान के लिए एफएसएल की टीम बुला लिया गया है। तथा इसके लिए गठित विशेष टीम आगे की कार्रवाई में लग गई है। बहुत जल्द घटना के कारण और जो भी गोली चलाने में शामिल होगा उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगा।

बहरहाल युवक को किसने और क्यों गोली मारी है। यह अभी खबर लिखे जाने तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले की तफ्तीश करने में जुट गई है।