जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन को केंद्र सरकार ने Y+ सुरक्षा किया प्रदान.. क्या है रणनीति ?
NBL PATNA : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन को केंद्र सरकार ने वाई + श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. केंद्र सरकार की ओर से मंगलवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष सुमन की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया गया. उन्हें अब वाई + श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है.
पिछले महीने ही जीतनराम मांझी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया था कि उन्होंने हम को जदयू में विलय करने की शर्त रखी थी. इसके बाद मांझी के बेटे संतोष सुमन ने नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. बाद में मांझी ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात के बाद एनडीए में शामिल होने की घोषण की थी. बिहार में भाजपा को हम के रूप में एक बड़ा साथी मिला है. अब इन सबके बीच संतोष सुमन को वाई + श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है.
वहीं संतोष मांझी ने एक दिन पहले ही कहा था कि सीएम नीतीश बिहार में एक बार फिर से बड़े बदलाव की तैयारी में है. राजद नेता तेजस्वी यादव 5 से 10 दिनों की भीतर ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. जदयू के विधायकों में बड़ी टूट होगी. इससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विचलित हैं. यही कारण है कि सीएम नीतीश अब अपने विधायकों से मिल रहे हैं. ढाई सालों में वह किसी से नहीं मिले और अब वह फोन कर बुला-बुलाकर सभी सांसदों और विधायकों से मिल रहे हैं.
मांझी की भाजपा से बढ़ी नजदीकियों और बिहार में हर दिन बदलते सियासी समीकरण के बीच अब संतोष सुमन कोई वाई + श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय बेहद खास माना जा रहा है. लोकसभा चुनाव के पहले अपने सहयोगियों को मोदी सरकार द्वारा बेहतर सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में यह एक बड़ा संदेश देने वाला कदम माना जा रहा है. इसके पहले चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, मुकेश सहनी को केंद्र सरकार ने सुरक्षा प्रदान कराई है. अब उसी कड़ी में संतोष सुमन का नाम शामिल हो गया है.