नीतीश कुमार नहीं बनाने जा रहे संयोजक ,लालू यादव ने किया खुलासा .. क्या है रणनीति ?

नीतीश कुमार नहीं बनाने जा रहे संयोजक ,लालू यादव ने किया खुलासा .. क्या है रणनीति ?
नीतीश कुमार नहीं बनाने जा रहे संयोजक ,लालू यादव ने किया खुलासा .. क्या है रणनीति ?

NBL PATNA : विपक्षी दलों के इंडिया की तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितम्बर को मुंबई में होनी है. माना जा रहा था कि इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडिया का संयोजक बनाने की घोषणा हो सकती है. लेकिन अब राजद सुप्रीमो लालू यादव ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने साफ किया है कि इंडिया का संयोजक बनाने को लेकर किसी तरह का व्यवधान नहीं है . साथ ही इंडिया में संयोजक को लेकर लेकर किस्म की रणनीति है जिसमें अकेले नीतीश या किसी अन्य नेता को कोई बड़ा पद नहीं दिया जा रहा है.

लालू यादव ने मंगलवार को इसे लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि इंडिया में संयोजक का कोई एक पद नहीं होगा. इसके लिए किसी एक नेता को कोई खास जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी. इंडिया देश भर के राज्यों में सक्रिय राजनीतिक दलों का गठबंधन है. ऐसे में इंडिया की रणनीति है कि हर तीन से चार राज्य का एक राज्य संयोजक हो. जैसे दक्षिण भारत के राज्यों के लिए अलग संयोजक, पूर्वी भारत के लिए अलग, पश्चिम के राज्यों के अलग और उत्तर के राज्यों के लिए अलग लग संयोजक होंगे. इसमें उन क्षेत्रों की राजनीति को समझने और वहां की चुनौतियों से वाकिफ नेता ज्यादा बेहतर तरीके से वहां इंडिया की रणनीतियों को अमलीजामा पहना सकते हैं.