आरा : वर्चस्व को लेकर बालू घाट पर 50 राउंड फायरिंग, 2 की मौत...
आरा : गुरुवार सुबह घाट पर बालू माफियाओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई हुई। इस दौरान करीब 50 राउंड फायरिंग हुई। घाट पर काम कर रहे 2 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर है। मृतकों में छपरा के डोरीगंज थाना के सुरथपुर पंचायत निवासी हूंगी महतो के बेटे विकास महतो (20) और चकिया गांव निवासी तुलसी राय के बेटे सुदर्शन राय (40) शामिल है। विकास को तीन गोलियां लगी है और सुदर्शन को चार। कोईलवर पुलिस जानकारी इकट्ठा करने में जुटी है। घटना कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत कमालु चक बालू घाट की है।
घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय थाना को सूचना दी। कोईलवर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने दोनों मजदूरों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया।
कमालूचक बालू घाट का टेंडर हुआ था। घाट मलिक ने उस टेंडर को सरेंडर कर दिया था। इसके बाद से अवैध खनन माफिया की नजर उस घाट पर थी। ये लोग चोरी छुपे अवैध खनन करते रहते थे। इसी बीच गुरुवार तड़के कमालूचक बालू घाट पर फायरिंग की घटना हो गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है।
भोजपुर एसपी नीरज कुमार ने घटना और 2 लोगों की मौत की पुष्टि की है। घटना सुबह तीन बजे की है। पुलिस कमालु चक बालू घाट पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। यह कोई पहली घटना नहीं है जब बालू घाट पर अपना दबदबा कायम रखने के लिए गोलीबारी हुई हो। बालू घाट वर्चस्व को लेकर पहले भी मजदूरों की मौत हुई है।
जख्मी व्यक्ति का कहना है कि कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के बधार में उसका खेत है। उसने खेत में हरी सब्जी लगाई थी। रोज की तरह घर से खाना खाकर वो खेत में रखवाली करने के लिए मचान पर सोया हुआ था। इसी बीच 10 से 15 की संख्या में आए लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर उसने भागने की कोशिश की तो एक गोली उसके पैर में और एक हाथ में लग गई। मौके पर अन्य किसान पहुंचे तो उसकी जान बची। परिजनों की मदद से इलाज के लिए उसे आरा सदर अस्पताल लाया गया। जख्मी किसान ने किसी से कोई विवाद से इनकार किया है।
उधर मृतक सुदर्शन राय के पिता तुलसी राय ने बताया कि बुधवार की रात सुदर्शन राय घर से खाना खाने के बाद बालू घाट पर काम करने के लिए गया था। उसी दौरान बालू घाट पर गोलीबारी हुई जिसमें उसके बेटे समेत दो लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।