शराबबंदी को लेकर सरकार असफल, अब तक सैकड़ों लोगों की गई जान : मुकेश सहनी
पटना : बिहार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी आज मुजफ्फरपुर के डीहजिवार गांव पहुंचे और उन घरों में गए जहां शराब पीने से लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि यहां दो लोगों की शराब पीने से मौत हो गई लेकिन पुलिस अब तक जांच के लिए गांव में नहीं पहुंची है और एसपी साहब थिनर पीकर मौत की बात कर रहे हैं।
उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार असफल हो चुकी है। अब तक सैकड़ों लोग जहरीली शराब पीने से मौत के शिकार हो चुके हैं। उन्होंने भड़कते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर के घरों में शराब की मिनी फैक्ट्री खुली है, लेकिन पुलिस प्रशासन कलेक्शन में लगी है।
श्री सहनी ने सीधे एसपी पर आरोप लगाया कि वे थाने का जिम्मा कमजोर अधिकारियों को दे रहे हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि यहां के एसपी खुद को सरकार से भी ऊपर मानते हैं।
उन्होंने भड़कते हुए कहा कि एसपी साहब को अगर थिनर और जहरीली शराब में फर्क नहीं पता चल रहा तो वे मेरे पास आए मैं उन्हें बता दूंगा। उन्होंने शराबबंदी कानून को सही कदम बताते हुए कहा कि इसे सफल करना मुख्यमंत्री का सपना है , लेकिन उनके अधिकारी उनके सपने को पूरा नहीं होने दे रहे।
श्री सहनी ने कहा कि अगर सीएम शराबबंदी को सफल नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें कुर्सी छोड़ देनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वे कुर्सी नहीं छोड़ेंगे, उन्हें कुर्सी से ही प्यार है बिहार से नहीं। उन्होंने कहा कि सारण और सीवान में भी शराब पीने से दर्जनों लोगों की हाल ही में मौत हो चुकी है।