आरा : खाने-पीने को लेकर हुए विवाद में दोस्तों ने युवक को मारी गोली...
आरा : पीरो थानाक्षेत्र के चतुर्भुजी बरांव गांव में शनिवार देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने घर के बाहर खड़े एक युवक को ताबड़तोड़ दो गोली मार दी। जख्मी युवक 26 वर्षीय मनीष सिंह पीरो थाना क्षेत्र के चतुर्भुजी बरांव गांव निवासी कन्हैया सिंह के बेटे है।
जख्मी युवक को एक गोली बाएं हाथ में लगी है, जो आरपार हो गई है। जबकि एक गोली मुंह के जबड़ा के भाग में लगी है। घायल युवक को इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमलावर दो अलग-अलग बाइक पर छह की संख्या में थे। पुलिस को घटनास्थल से एक गोली व एक खोखा मिला है। इधर, घायल के चचेरे भाई विशाल ने संबंधित थाना में अमित समेत छह के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। जिसमें चतुर्भुजी बरांव और लहराबाद गांव के युवकों को आरोपी बनाया है। इसमें एक का पहले से अपराधिक इतिहास रहा है।
एसपी प्रमोद कुमार ने गिरफ्तारी के लिए पीरे डीएसपी राहुल सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया है। एसपी के अनुसार, खाने-पीने के दौरान उपजे विवाद में परिचित दोस्तों ने ही गोली मारी है।
घायल मनीष कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम वे अपने घर के बाहर मवेशी को चारा दे रहे थे, तभी बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधी आए और तबातोड़ उन्हें दो-तीन फायरिंग कर दी। गोलीबारी में दो गोली लग गई। गोली मारने के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए वहां से भाग निकले।