कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान को देश के सर्वश्रेष्ठ विधायक के तौर पर किया गया सम्मानित.. क्या है रणनीति ?

कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान को देश के सर्वश्रेष्ठ विधायक के तौर पर किया गया सम्मानित.. क्या है रणनीति ?
कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान को देश के सर्वश्रेष्ठ विधायक के तौर पर किया गया सम्मानित.. क्या है रणनीति ?

 बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान को देश के सर्वश्रेष्ठ विधायक के रूप में सम्मानित किया गया है. डॉ शकील को यह सम्मान मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में दिया गया है. मुंबई में आयोजित इस सम्मान समारोह में देश के सर्वश्रेष्ठ 75 विधायकों को सम्मानित किया गया है. सनद रहे कि यह सम्मान क्षेत्रीय विकास कार्य में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए दिया गया है. इसके अलावा प्रगतिशील कार्यों के लिए सदन में सबसे ज्यादा आवाज बुलंद करने वाली श्रेणी में डा. शकील को सम्मानित किया गया है.

छात्र जीवन से ही शकील अहमद का झुकाव राजनीति की तरफ था. डॉ शकील 1991 में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ के उपाध्यक्ष और 1992 में अध्यक्ष चुने गए थे. उनको वर्ष 2005 में नेहरू युवा केंद्र संगठन का महानिदेशक भी बनाया गया था. साल 2015 में पहली बार कटिहार के कदवा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए और वर्ष 2020 में कदवा से दूसरी बार जीत हासिल की. कटिहार सहित पूरे बिहार में डॉ शकील अहमद की पहचान स्वच्छ छवि वाले नेता की रही है

डॉ शकील अहमद के सम्मानित होने पर उन्हें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, मदन मोहन झा, कृपानाथ पाठक, अवधेश कुमार, प्रेमचंद मिश्रा, राजेश राठौड़, असितनाथ तिवारी, आनंद शंकर और सत्येंद्र बहादुर ने बधाई दी है.

हाल ही में डॉ शकील अहमद को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी है. उन्हें बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल का नेता बनाया गया है. अब शकील अहमद को देश के सर्वश्रेष्ठ विधायक का सम्मान मिलने से कांग्रेस अपने फैसले पर उत्साहित है.