विजय कुमार सिन्हा का एलान , शराबबंदी नहीं पूर्ण नाशमुक्त हो बिहार..

विजय कुमार सिन्हा का एलान , शराबबंदी नहीं पूर्ण नाशमुक्त हो बिहार..

NBL News Desk: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अब सरकार को पूर्ण नशाबंदी का संकल्प लेते हुए राज्य को नशामुक्त बनाने का अभियान शुरू करना चाहिए।श्री सिन्हा ने कहा कि नशीली मादक द्रव्यों का प्रचलन राज्य में काफी बढ़ चुका है। यह  उजला जहर अब धीरे-धीरे स्कूल और कॉलेज में प्रवेश कर चुका है। यहां किशोरों और युवाओं में इसकी लत लग गई है। लड़का- लड़की दोनों इसका सेवन कर रहे हैं। अब चुनौती यह है कि किस प्रकार युवा पीढ़ी को बचाई जाए।श्री सिन्हा ने कहा कि चाहे जहरीली शराब हो या फिर उजला जहर, इनके कारोबारी को इस माध्यम से अकूत पैसा कमाने का लत लग गया है। इनके सामने नैतिक और मानवीय मूल्यों का कोई महत्व नहीं है, और सभी मूल्य धराशायी हो गए हैं। जबतक इनपर इमानदारी से कानूनी शिकंजा नहीं कसेगा यह मानने वाले नहीं हैं।

श्री सिन्हा ने कहा कि यदि सरकार पूर्ण नशाबंदी का संकल्प लेगी तो भाजपा इसका पूर्ण समर्थन के लिए तैयार है। भाजपा ने शराबबंदी में भी सरकार का साथ दिया था। लेकिन सरकार की कभी भी पूर्ण शराबबंदी की मंशा नहीं रही है।इसी का परिणाम राज्य में जहरीली शराब से मौत का तांडव हो रहा है। शराबबंदी के बावजूद पूरे राज्य में घर-घर शराब की डिलीवरी हो रही है। इस अवैध आपूर्ति से अकूत कमाई की जा रही है और सत्ता में बैठे लोगों को भी हिस्सा मिल रहा है।

श्री सिन्हा ने कहा कि शराब माफियाओं पर मिशन मोड में करवाई कर उन्हें ध्वस्त किया जाए। आज तो मुख्यमंत्री खुद ही बोले हैं कि लोग पी लेता है। मुख्यमंत्री जी को राजधर्म का पालन कर शराब आपूर्ति के पुरे चेन पर प्रहार करना होगा।