उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश पर साधा निशाना -बोले आपके हर ट्रिक को जनता जानती है .. क्या है रणनीति ?
NBL PATNA :राजस्व विभाग में हुए ट्रांसफर को रद्द किए जाने के बाद उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने ट्विटर के जरिए नीतीश सरकार पर साधा निशाना ,उन्होंने कहा की आदरणीय भाई साहब, वाह क्या करिश्मा है। राजस्व विभाग के स्थानान्तरण आदेश को रद्द कर वाह-वाही लूट ली आपने। कोयला पर सफेदी डाल कर पूरे ढ़ेर को उजला दिखाने की अद्भुत कला है आपमें। लेकिन अब मुगालते में मत रहिए, आपके हर ट्रिक से अवगत हो चुकें हैं बिहार के लोग।
च तो यह है कि जहां एक ओर राजद के राजकुमार से उनके उपर लगे गंभीर आरोपों को "पब्लिक डोमेन में जाकर एक्सप्लेन" करने का आदेश जारी करने की क्षमता खो चुके हैं आप। वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचार से "नो कम्प्रोमाइज" की अपनी छवि को बचाने की घनघोर चिंता भी है। आखिर परसेप्शन जो बिगड़ रहा है। इसलिए गुड़ खाना है मगर गुलगुले से परहेज़ भी दिखाना है। चलिए, राजद से हुई डील का भी तो ख्याल रखना है।
लेकिन आपके उपर आपको मोतियाबिंद होने का आरोप तो लगेगा ही। क्योंकि आपके अगल-बगल "गेंन्दरा ओढ़ कर घी पीने" वाले गुरु घंटालों तक आपकी दृष्टि पहुंचतीं ही नहीं है। आखिर पहुंचे भी तो कैसे, टारगेट जो हार्ड है। बैक फायर करने का भी तो खतरा है।
आंखें बंद कर लीजिए सर, मगर कान खोलकर सुन लीजिए - ये पब्लिक है सब जानती है।
"राजकुमार - गुरु घंटालों पर रहम,
मेहता-मंडल (शाॉफ्ट टारगेट) पर सितम।"
(शाॅफ्ट टारगेट अर्थात बैक फायर का ज़ीरो खतरा/पता नहीं - ये मेहता-मंडल लोग बैक फायर करना कब सीखेंगे।)