चुनाव आयोग ने चुनाव को देखते अपनी तैयारी की तेज ---प्रशिक्षण शुरू .. क्या है तैयारी ?

चुनाव आयोग ने चुनाव को देखते अपनी तैयारी की तेज ---प्रशिक्षण शुरू .. क्या है तैयारी ?
चुनाव आयोग ने चुनाव को देखते अपनी तैयारी की तेज ---प्रशिक्षण शुरू .. क्या है तैयारी ?

NBL PATNA : देश में अगले साल होनेवाले आम चुनाव को लेकर जहां सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी रणनीति और गठबंधन को मजबूत करने में लगे हैं। वहीं अब आम चुनाव की तैयारियां भारत निर्वाचन आयोग ने तेज कर दी है।  इसी क्रम में सोमवार को आयोग की ओर से चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों को राज्यस्तरीय पांच दिवसीय प्रशिक्षण के लिए पटना बुलाया गया है.

 19 से 23 जून तक राजधानी पटना के जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान में प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके तहत मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास सभी जिलों के सहायक निर्वाची अधिकारी, अवर निर्वाची अधिकारी, उप- निर्वाचन अधिकारी और उप- मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे. इसके अलावा दिल्ली से प्रशिक्षण लेकर आए निर्वाचन विभाग के पांच अन्य अधिकारी भी बतौर मास्टर ट्रेनर विभागीय अधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे

पहले चरण में पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के लिए सभी 38 जिलों में तैनात सौ से अधिक अधिकारियों को पटना बुलाया गया है. इस दौरान मतदाता सूची की तैयारी से लेकर ईवीएम और अन्य विभिन्न प्रक्रिया संबंधित प्रशिक्षण देने की तैयारी की गयी है.

बता दें राजनीतिक गलियारों में इस बात की भी चर्चा है कि चुनाव समय से पहले भी कराए जा सकते हैं। नीतीश कुमार कई मौके पर यह कह चुके हैं कि मध्याविधि चुनाव हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में अगर वाकई में ऐसा होता है, तो चुनाव आयोग को भी अपनी तैयारी करनी होगी। आज से शुरू हो रहा ट्रेनिंग उस दिशा में उठाया कदम माना जा सकता है