मिथिलांचल में AIMIM पार्टी में राजद ,जेडीयू के सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल ---क्या है रणनीति ?

मिथिलांचल में AIMIM पार्टी में  राजद ,जेडीयू के सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल ---क्या है रणनीति ?
मिथिलांचल में AIMIM पार्टी में  राजद ,जेडीयू के सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल ---क्या है रणनीति ?

NBL PATNA :  जिला के बहादुरपुर विधानसभा से विधायक एंव  जदयू कोटे से समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी के क्षेत्र में एआईएमआईएम ने सदस्यता अभियान चलाकर सैकड़ों जो जदयू एवं आरजेडी की कोर वोटर थे उनको तोड़कर पार्टी की  सदस्यता दिलाई है। बताया जा रहा हैं कि सभी पार्टी एंव मदन साहनी के हिटलर शाही रबइयें से खुश नहीं थे। कार्यकर्ता ने पार्टी के द्वारा अनदेखी करने का भी आरोप लगाया।

वहीं एआईएमआईएम नेता मो. कलाम ने सभी को सदस्यता दिलाई एंव भरोसा दिलाया की पार्टी सुख-दुख में हमेशा साथ रहेगी उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी का जिक्र करते हुए कहा कि उनका विचारधारा ही यही है कि निचले तबकों को कैसे विकसित किया जाए जो शोषित हो, वंचित हो, अति पिछड़ा हो, अल्पसंख्यक समाज का विकास कैसे हो इसके लिए सदन से लेकर सड़क तक आवाज उठाते रहते हैं वहीं बिहार में पार्टी आज तक राज की है वह गरीबों और वंचितों शोषण किया है।

दरभंगा में राजद-जदयू के लिए यह बड़ा झटका कि उसके सैंकड़ों कार्यकर्ता AIMIM में शामिल हो गए हैं। क्योंकि जहां नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव विपक्षी एकता की मुहिम को मजबूत करने की कोशिश में जुटे हैं, वहीं जमीनी स्तर पर पार्टी के नेता लगातार उनसे दूर हो रहे हैं। पिछले कुछ माह में बड़ी संख्या में जदयू से कार्यकर्ताओं का मोहभंग हुआ है।