चिराग पासवान ने सीएम नीतीश पर कसा तंज बोले ,जिनके खुद के घर शीशे के होते है वो दूसरे के घर पर पत्थर नही मारते --क्या है रणनीति ?

चिराग पासवान ने सीएम नीतीश पर कसा तंज बोले ,जिनके खुद के घर शीशे के होते है वो दूसरे के घर पर पत्थर नही मारते --क्या है रणनीति ?
चिराग पासवान ने सीएम नीतीश पर कसा तंज बोले ,जिनके खुद के घर शीशे के होते है वो दूसरे के घर पर पत्थर नही मारते --क्या है रणनीति ?

NBL PATNA :मणिपुर की घटना को लेकर देश की सियासत गरमाई हुई है। संसद से लेकर सड़क तक विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है और लगातार केन्द्र सरकार को घेर रही है। इसी कड़ी में आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मणिपुर की घटना पर बड़ा बयान दिया और कहा कि देश के प्रधानमंत्री घबराए हुए हैं। उन्हें मणिपुर की घटना पर बयान देना चाहिए। CM नीतीश के इस बयान के बाद अब पीएम मोदी के ‘हनुमान’ यानी चिराग पासवान ने मोर्चा खोल दिया है।

पीएम मोदी के ‘हनुमान’ यानी चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है और लिखा है कि “अभी बिहार के माननीय मुख्यमंत्री जी ने बयान दिया है कि देश के प्रधानमंत्री जी घबराए हुए हैं, मणिपुर कांड पर बोलना चाहिए। श्रीमान! आप क्यों इतना चिंतित है, आपको भी बेगूसराय कांड पर बोलना चाहिए,

मशरक में जहरीली शराब से हुई मौत और आरा में नरसंहार पर भी तो बोलना चाहिए था लेकिन आपसे पूछने के बाद तो आपका बयान आता है कि “हमको तो कुछ मालूम ही नहीं है, दिखवा लेते है।” माननीय मुख्यमंत्री जी जिनके घर शीशे के होते हैं, वो दूसरों के घरों में पत्थर नहीं मारा करते।”

गौरतलब है कि मणिपुर की घटना के बाद से ही सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तकरार बढ़ गई है। इस मुद्दे पर लगातार विपक्ष मोदी सरकार को संसद में घेर रही है। संसद के मॉनसून सत्र का आज 5वां दिन है। अबतक संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल सकी है। इस बीच विपक्ष ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है, जिसे स्पीकर ने स्वीकार कर लिया है।