नीरज सिंह का बड़ा बयान --सम्राट चौधरी को बताया जेडीयू का आदमी .. क्या है पूरी रणनीति ?

नीरज सिंह का बड़ा बयान --सम्राट चौधरी को बताया जेडीयू का आदमी .. क्या है पूरी रणनीति ?
नीरज सिंह का बड़ा बयान --सम्राट चौधरी को बताया जेडीयू का आदमी .. क्या है पूरी रणनीति ?

NBL PATNA : बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी को अगले मुख्यमंत्री का बड़ा दावेदार बताया जा रहा है। जहां पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा बता चुके हैं। वहीं दो दिन पहले बिहार आए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उन्हें सीएम पद के लिए बेहतर विकल्प बताया है। उन्होंने अगला चुनाव सम्राट चौधरी के नेतृत्व में लड़ने की घोषणा की है।

ऐसे में  सम्राट चौधरी के सीएम पद की इस दावेदारी को लेकर अब जदयू की तरफ से प्रतिक्रिया जाहिर की गई है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सम्राट चौधरी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की घोषणा यह बताती है कि भाजपा में अंदरूनी कलह शुरू हो गई है। अब तक नरेंद्र मोदी का नाम ही चलता था, लेकिन कर्नाटक चुनाव के बाद स्थिति बदल गई है। नरेंद्र मोदी का जादू खत्म हो गया है। जिस तरह से पार्टी ने अपनी सीनियर नेताओं को दरकिनार किया, उसका नतीजा अब सामने आने लगा है।

नीरज कुमार ने सम्राट चौधरी को जदयू का सबसे खास आदमी बताया। उन्होंने बताया कि उनके पिता शकुनी चौधरी को हमलोगों ने एमपी बनाया, इन्हें भी मौका दिया गया। 2013 में शकुनी चौधरी ने संकल्प लिया था कि वह नरेंद्र मोदी को गढ़ देंगे। अब सम्राट चौधरी अपने पिता के संकल्प को पूरा कर रहे हैं। नीरज कुमार ने इस दौरान सम्राट चौधरी को जदयू का सबसे खास आदमी बताया।

जदयू प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह देते हुए कहा कि अगर वह बिहार आएं तो सावधान रहें। यहां राज्य सरकार उन्हें सुरक्षा देगी, लेकिन उनके साथ रहनेवाले लोग ही कहीं कुछ गड़बड़ी नहीं कर दें।