लालू के करीबी पूर्व MLA अरुण यादव के घर पहुंची CBI की टीम...
आरा : लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के बाद अब उनके क़रीबियों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। लालू यादव के बेहद करीबी संदेश विधायक किरण देवी के घर CBI की टीम पहुंची है। लैंड फॉर जॉब्स और बालू कारोबार से जुड़े मामले में पूछताछ करने का नोटिस लेकर सीबीआई की एक पांच सदस्यीय टीम दिल्ली से आरा पहुंची है।
आरा ही में संदेश विधानसभा क्षेत्र है। यहीं से किरण देवी विधायक हैं। कहा जा रहा है कि सीबीआई पूर्व विधायक अरुण यादव से पूछताछ करने पहुँची है। जानकारी के मुताबिक अरुण यादव घर पर मौजूद नहीं मिले। ऐसे में सीबीआई ने अरुण यादव की पत्नी और संदेश विधायक किरण देवी को नोटिस रिसीव कराया।
बताया जाता है कि पूछताछ के लिए सीबीआई ने अरुण यादव को तलब किया है। राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव और उनकी पत्नी विधायक किरण देवी से पूछताछ के लिए 30 जनवरी को दिल्ली स्थित CBI हेड ऑफिस बुलाया है।
बता दें कि इससे पहले 16 मई 2023 को आरजेडी विधायक किरण देवी और उनके पति पूर्व विधायक अरुण यादव के ठिकानों पर सीबीआई की टीम पहुंची थी। भोजपुर के संदेश विधायक किरण देवी और उनके पति अरुण यादव के आवास पर सीबीआई की टीम ने छापामारी की थी। किरण देवी के पति अरुण यादव भी विधायक रह चुके हैं।
अरुण यादव भोजपुर के बड़े बालू कारोबारी भी हैं। आरा से लेकर पटना तक उनका कारोबार फैला है। एक मामले में अरुण यादव के फरार रहने के कारण पिछले चुनाव में संदेश विधानसभा क्षेत्र से उनकी पत्नी किरण देवी को आरजेडी ने टिकट दिया था। बाद में उस मामले में अरुण यादव को कोर्ट ने बरी कर दिया था।