नई दिल्ली में श्री अशोक चौधरी, मंत्री ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार सरकार वरीय पदाधिकारियों के साथ ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, भारत सरकार, आदरणीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी से स्नेहिल मुलाकात की

नई दिल्ली में श्री अशोक चौधरी, मंत्री ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार सरकार वरीय पदाधिकारियों के साथ ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, भारत सरकार, आदरणीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी से स्नेहिल मुलाकात की


NBL

आज नई दिल्ली में श्री अशोक चौधरी, मंत्री ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार सरकार वरीय पदाधिकारियों के साथ ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, भारत सरकार, आदरणीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी से स्नेहिल मुलाकात की। 

मुलाकात के दौरान श्री चौधरी ने राज्य के द्वारा ग्रामीण पथों एवं पुलों के निर्माण से संबंधित किये गये आग्रह पर विस्तृत परिचर्चा की। सर्वप्रथम असम्पर्कित 7209 बसावट/टोले को सम्पर्कता प्रदान किये जाने हेतु इन बसावट/टोले को PMGSY-IV में सम्मिलित किये जाने का आग्रह किया गया, इस संबंध में संयुक्त सचिव, ग्रामीण विकास मंत्रालय ने ऐप के माध्यम से वंचित 7209 असम्पर्कित बसावट/टोले (लम्बाई-8283 कि0मी0) को सर्वे कर PMGSY-IV के शर्त्तों के अधीन आने वाले बसावटों को सम्पर्कता प्रदान किये जाने की बात कही।

इसके उपरान्त प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत निर्मित लगभग 10,000 कि0मी0 लम्बाई के ऐसे पथ जो अपनी निरूपण अवधि/यातायात पूर्ण कर चुके हैं, के उन्नयन, मजबूतीकरण, चौड़ीकरण किये जाने के साथ-साथ बिहार के ग्रामीण पथों पर लगभग 1000 क्षतिग्रस्त पुलों के स्थान पर नये पुल, नवसृजित कटाव के कारण प्रस्तावित पुल के साथ छूटे हुए पुलों के निर्माण कराये जाने का आग्रह किया गया। 

माननीय मंत्री, ग्रामीण कार्य विभाग, श्री अशोक चौधरी द्वारा ग्रामीण बसावटों को निर्बाध सम्पर्कता के लक्ष्यों को पूरा करने हेतु माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार से विशेष आग्रह किया गया, जिसपर माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गंभीरता से विचार किये जाने का निदेश अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को दिया गया।

इस अवसर श्री अशोक चौधरी, माननीय मंत्री, ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार के साथ ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के श्री शैलेष कुमार सिंह, सचिव, श्री अमित शुक्ला, संयुक्त सचिव एवं श्री के0 एम0 सिंह, निदेशक, तथा ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार सरकार के श्री दीपक कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, श्री भगवत राम, अभियंता प्रमुख-सह-अपर आयुक्त-सह-विषेष सचिव, एवं श्री कुमार राजीव रंजन, नोडल पदाधिकारी, PMGSY उपस्थित रहें।