लोजपा नेता के घर घुसे 5-6 बदमाश, कंधे पर उठा ले गए बेटी, गैंगरेप की आशंका, पुलिस जांच में जुटी...

लोजपा नेता के घर घुसे 5-6 बदमाश, कंधे पर उठा ले गए बेटी, गैंगरेप की आशंका, पुलिस जांच में जुटी...

आरा : भोजपुर जिले में गुरुवार की रात एक नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का बड़ा मामला सामने आया है। घटना कोईलवर थाना अंतर्गत गीधा ओपी क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़िता 13 वर्षीय है। पिता ग्रामीण चिकित्सक हैं और लोजपा जिला प्रधान महासचिव के पद पर कार्यरत हैं। 

इधर,पीड़िता के पिता ने बताया कि घर से अपने बड़े पुत्र के साथ गांव में ही शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। बच्ची अपनी मां और एक छोटे भाई के साथ घर में थी। इस दौरान गांव के पांच-छह की संख्या में आए बदमाश जबरन घर में घुस गए। इसके बाद उनकी पत्नी से मारपीट कर कमरे में बंद कर दिए।

इस दौरान कमरे में अपने छोटे भाई के साथ पढ़ाई कर रही पुत्री को कंधे पर जबरन उठाकर घर से डेढ़ किलोमीटर दूर लेकर चले गए। इसके बाद उनकी पत्नी ने फोन कर घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुत्री को गांव में काफी जगह खोजा गया, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। जब वे लोग खेत में गए तो उन लोगों द्वारा मारपीट शुरू कर दी गई। इसके बाद मौके से सभी फरार हो गए।

बच्ची को बेसुध हालत में बरामद किया गया। इस वारदात के बाद स्वजनों ने स्थानीय थाना को सूचना दी । इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में बच्ची को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां बच्ची का इलाज कराया जा रहा है।

सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बच्ची का स्वाब एवं ब्लड सैंपल लिया गया। बच्ची के पिता ने गांव के पांच-छह की संख्या में बदमाशों पर पुत्री के साथ जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। इस मामले में गीधा ओपी प्रभारी प्रिया शीला से जानकारी लेने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई। 

भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सदर अनुमंडल के गीधा ओपी को फोन पर सूचना मिली थी। एक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि एक लड़की के साथ कुछ गलत हुआ है और आरोप में उसके घर वाले एक लड़के (लगभग 10-12 साल) को पीट रहे हैं। सूचना मिलते ही 10 मिनट के अंदर पुलिस पुहंची। काफी मशक्कत के बाद लोगों से उसे छुड़ाया गया।

पूछताछ में लड़की के पिता और परिजनों ने आरोप लगाया है कि धीरज और उसके कुछ दोस्तों ने उनकी लड़की को घर से उठाया और ले जाकर उनके साथ जबरदस्ती की है। लड़की बेहोश पाई गई है। डॉक्टर से प्रथम दृष्टया जो बयान लिया गया तो उसमें मामला अभी स्पष्ट नहीं है कि कुछ गलत हुआ है। पुलिस लड़की की मेडिकल जांच करा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।