सुनील सिंह का बड़ा दावा ,बोले सीएम मंत्री को सुजाने के लिए पीछे लगाते है आईएएस ऑफिसर .. क्या है रणनीति ?
NBL PATNA: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच विवाद काफी गहरा गया है. स्थिति ऐसी हो गई कि कड़क आईएएस अफसर केके पाठक ने शिक्षा मंत्री के पीएस को विभाग में घुसने पर पाबंदी लगा दी है. साथ ही मंत्री चंद्रशेखर को भी कड़ी नसीहत दे डाली. इधर, चंद्रशेखर ने पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलकर फरियाद लगाई। इसके बाद सीएम नीतीश हरकत में आए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के मंत्री और अपर मुख्य सचिव दोनों को तलब किया है. इधऱ राजद ने सीएम नीतीश पर बड़ा प्रहार किया है. लालू परिवार के खास विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री 2-4 आईएएस अफसर को साजने के लिए अपने पास रखते हैं.