भाजपा द्वारा समाज में जहर घोलने का प्रतीक है बाबा साहेब के आदमकद प्रतिमा को क्षति पहुंचाना: संतोष निराला

भाजपा द्वारा समाज में जहर घोलने का प्रतीक है बाबा साहेब के आदमकद प्रतिमा को क्षति पहुंचाना: संतोष निराला
भाजपा द्वारा समाज में जहर घोलने का प्रतीक है बाबा साहेब के आदमकद प्रतिमा को क्षति पहुंचाना: संतोष निराला


        बिहार प्रदेश जनता दल (यू0) अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री श्री संतोष कुमार निराला के नेतृत्व में पार्टी के एक शिष्टमंडल पटना जिला अंतर्गत नौबतपुर प्रखंड के ग्राम-सरासत पहुंची जहां पिछले दिनों बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव अंबेडकर जी के आदमकद प्रतिमा को असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़ा गया था। टीम स्थानीय लोगों से मिलकर प्रतिमा स्थल पर पहुंची।

        जहां श्री निराला ने बताया कि भाजपा के द्वारा आये दिन संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव अंबेडकर के द्वारा समाज को दिये गये अधिकारों पर लगातार प्रहार किया जा रहा है और उनके द्वारा बाबा साहेब के प्रति समाज में जहर घोलने का काम किया जा रहा है। जिसका प्रतीक है कि आज सरासत गांव में इस तरह की घटना घटी है। जो घोर निंदनीय है। हमारे नेता आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी समरस एवं समतामूलक समाज के स्थापना के प्रतिबिंब है। जिसका परिणाम है कि इन्होंने सभी वर्गों के  साथ-साथ बाबा साहेब के सोच के अनुसार अनुसूचित जातियों के कल्याण हेतु कई महत्पूर्ण योजनाओं को सरजमीं पर उतारकर एतिहासिक कार्य करने का काम किया है।
उन्होंने बताया कि इस स्थल पर शीघ्र बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव अंबेडकर जी का आदमकद प्रतिमा का निर्माण प्रशासन के द्वारा करवाया जायगा। इस संबंध में जिला प्रशासन से बात हुई है और इस घटनाक्रम में शामिल असामाजिक तत्वों पर कठोर से कठोर कारवाई की जाय। सरासत गांव से लौटने के बाद शिष्टमंडल जिला पदाधिकारी से मिलकर वस्तु स्थिति की जानकारी दी। जिला पदाधिकारी ने उक्त स्थल पर भव्य बाबा साहेब के आदमकद प्रतिमा निर्माण शीघ्र  करने की बात कही और उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को इसके लिए आदेश भी दिया।
शिष्टमंडल में मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्री अरूण कुमार मांझी, पार्टी के प्रदेश महासचिव श्रीमती नूतन पासवान, डाॅ0 हुलेश मांझी, श्री राम प्रवेश पासवान, पटना के जदयू जिलाध्यक्ष श्री अशोक कुमार, श्री मुन्ना चैधरी, श्री रूबेल रविदास, श्री शत्रुधन पासवान, श्री नवीश कुमार नवेन्द्रु, श्री मनोज रविदास, श्री मुकेश कुमार, श्री जार्ज मांझाी, श्री सुरेन्द्र पासवान, श्री राम कुमार राम, श्री बंटी चंद्रवंशी, पूर्व मुख्यिा श्री सतीश कुशवाहा, सरासत पंचायत के मुखिया श्री इंदूभूषण, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष श्री श्रवण कुशवाहा, श्री अंशु कुशवाहा, श्री शैलेन्द्र शर्मा, श्री रमेश ठाकुर एवं स्थानीय सैकड़ोे ग्रामीण शामिल थे।