बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बिना नाम लिए केके पाठक किया कठघरे में खड़ा .. जानिए क्या है मामला ?

बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बिना नाम लिए केके पाठक किया कठघरे में खड़ा .. जानिए क्या है मामला ?
बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बिना नाम लिए केके पाठक किया कठघरे में खड़ा .. जानिए क्या है मामला ?

NBL PATNA :पटना- के के पाठक जब से शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव बनाए गए हैं तब से उनका और विवाद का चोली दामन का संबंध हो गया है. कभी शिक्षा मंत्री से तानातनी तो कभी शिक्षकों की छुट्टियों की कटौती को लेकर बवाल, कभी राजभवन से टकराव को लेकर केके पाठक लगातार सुर्खियों में रहे हैं. तो अब ताजा मामला बीपीएससी शिक्षक बहाली के डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया से शिक्षा विभाग के अधिकारियों और शिक्षकों की ड्यूटी को लेकर शुरु हो गया है. पूर्व में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद ने बीपीएससी सचिव को पत्र लिख कर नियमावली का हवाला देते हुए शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रमाण पत्र के सत्यापन की प्रक्रिया में शिक्षा विभाग के अधिकारियों और शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति पर आपत्ति जताई थी और कर्मियों को तुरंत कार्य मुक्त करने का निर्देश दिया था.